देहरादून
आज दिनांक – 28/11/2024 को कोतवाली डोईवाला को सूचना प्राप्त हुई कि टोल प्लाजा लच्छीवाला के पास एक प्राईवेट बस संख्या UP15CT-8271 का एक्सीडेन्ट हो गया है, सूचना पर तत्काल कोतवाली डोईवाला से बचाव व आवश्यक कार्यवाही हेतु पुलिस बल रवाना किया गया। मौके पर 36 सीटर बस संख्या UP15CT-8271, जो दिल्ली से नेहरूग्राम देहरादून बारात में आये लोगो को लेकर आयी थी तथा शादी पूर्ण होने के बाद आज 30 बारातियों को लेकर वापस संगम विहार दिल्ली जा रही थी, जिसे बस चालक बबलू चला रहा था। उक्त बस टोल प्लाजा के पास तकनिकी खराबी से ब्रेक फेल होने के कारण अनियन्त्रित होकर डिवाईडर से टकरा गयी। उक्त दुर्घटना मे बस सवार एक महिला मन्जू उम्र 44 वर्ष को गंभीर चोट आई है, बस सवार अन्य व्यक्तियों को साधारण चोटें आई है। सवारियो को डोईवाला पुलिस द्वारा उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है।
*घायलो का विवरण (सभी को साधारण चोट)*
1- नरेन्द्र वंसवाल उम्र 40 वर्ष
2- चन्द्रवती उम्र 40 वर्ष
3- वैशनवी उम्र 11 वर्ष
4- दीपक कुमार उम्र 44 वर्ष
5- अन्जू उम्र 36 वर्ष
6- सानवी उम्र 13 वर्ष
7- नवीन उम्र 22 वर्ष
8- राजेन्द्र प्रसाद उम्र 46 वर्ष
9- निवांश उम्र 05 वर्ष
10- बबलू उम्र 36 वर्ष
11- सुमित उम्र 38 वर्ष
12- श्रीमती मंजू उम्र 44 वर्ष (फ्रेक्चर)
सभी निवासी संगम विहार, दिल्ली

More Stories
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर “ड्रग्स फ्री कैम्पस” अभियान के तहत दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही, प्रेमनगर तथा क्लेमेंटाउन क्षेत्र में निजी शिक्षण संस्थान से बिना पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण हेतु पहुँची पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीमें, 200 छात्र-छात्राओं का रेंडमली ड्रग्स किट से किया गया यूरिन टेस्ट
सरेराह दबंगई दिखाने वालों को दून पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ, बीच सड़क पर मारपीट व हुड़दंग कर रहे 5 व्यक्तियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
शारदा करिडोर, इको-टूरिज्म व आधारभूत ढांचों की समीक्षा हेतु मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण