देहरादून
ड्रोन एप्लीकेशन एंड रिसर्च सेंटर,आईटीडीए उत्तराखंड द्वारा अपनी तरह की पहली अंतर-जिला ड्रोन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। ड्रोन प्रतियोगिता में यूकेस्वान, ई-डिस्ट्रिक्ट, पुलिस टेलीकॉम, आईटीडीए कैल्क आदि जैसे विभिन्न सरकारी विभागों से संबंधित उत्तराखंड के 13 जिलों के प्रतिभागी शामिल रहे। दो दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन आज अमित सिन्हा, आईपीएस, निदेशक आईटीडीए ने किया।
अमित सिन्हा,निदेशक, आईटीडीए
कार्यक्रम में बोलते हुए आईटीडीए के निदेशक आईटीडीए ने प्रतिभागियों को पूरे उत्साह के साथ भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए संबोधित किया। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड को ड्रोन राज्य के रूप में विकसित करने के लिए प्रत्येक जिले में 13 ड्रोन स्कूल खोले जाएंगे जिससे प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए ड्रोन प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकते हैं। प्रतिभागियों ने ITDA के अधिकारियों के साथ ड्रोन क्षेत्र में अपने अनुभव पर भी चर्चा की और अपने विचार साझा किए कि कैसे ड्रोन तकनीक उनके संबंधित क्षेत्र के संचालन में गेम चेंजर हो सकती है। इस मौके पर गिरीश चंद्र गुणवंत अपर निदेशक आईटीडीए, यू.सी. जोशी, एसपी, पुलिस टेलीकॉम,आईटीडीए के अन्य अधिकारियों ने भी इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और प्रतिभागियों को पूरे उत्साह के साथ भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
विपिन कुमार,आईटीडीए
More Stories
ब्रांड मोदी’ के साथ लोगों के दिलों में तेजी से जगह बनाता ‘ब्रांड धामी’, केदारघाटी से लेकर महाराष्ट्र तक संभाला चुनावी मोर्चा, पार्टी को हर जगह मिली सफलता
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार