देहरादून
वीर चंद्र सिंह गढ़वाली औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय (भरसार) पौड़ी गढ़वाल को नया कुलपति मिल गया। राज्यपाल ले0ज0 (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने आज डॉ. परविंदर कौशल को विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त कर दिया है।
राजभवन की ओर से जारी अधिसूचना में डॉ. कौशल को अगले तीन वर्ष अथवा अधिवर्षता आयु पूर्ण होने जो भी पहले हो की अवधि तक विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है। डॉ. कौशल सोलन हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं और डॉ. वाईएस परमार वानिकी एवं बागवानी विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश एवं
झारखंड के रांची स्थित बिरसा मुंडा कृषि विश्वविद्यालय में कुलपति रह चुके हैं।
डॉ. कौशल ने डॉ. यशवंत सिंह परमार विश्वविद्यालय से वर्ष 1978 में एमएससी की है। फॉरेस्ट्री में वर्ष 1987 में यूनिवर्सिटी ऑफ नैंसी फ्रांस से पीएचडी की है। वर्ष 1989 में डॉ. कौशल को युवा साइंटिस्ट का राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार मिल चुका है। वह करीब 18 देशों का दौरा कर चुके हैं।
More Stories
उत्तराखण्ड में भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए सावधानी बरतने के निर्देश जारी
पति अपनी पत्नी पर बात-बात में तान देता था बंदूक, डीएम ने किया लाइसेन्स निलंबित, शस्त्र भी ज़ब्त
मुख्यमंत्री धामी ने सिंचाई विभाग के विभिन्न पदों पर चयनित 144 अभ्यर्थियों एवं उत्तराखण्ड परिवहन निगम में मृतक आश्रित कोटे के अंतर्गत 43 पात्र आश्रितों को किये नियुक्ति पत्र वितरित