
देहरादून
स्वर्णशिल्पी समिति, सर्राफा मण्डल, देहरादून तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस समिति के संयुक्त तत्वावधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती एवं बसंत पंचमी के अवसर कालूमल धर्मशाला में श्री महंत इंदिरेश हास्पिटल ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह में कुल 83 यूनिट रक्तदान किया गया। इस अवसर पर 155 बार रक्तदान करने हेतु यूथ रेडक्रास कमेटी के डॉ० अनिल वर्मा को “सुभाष चंद्र बोस रक्तदान क्रांतिवीर अवॉर्ड” प्रदान करके सम्मानित किया गया। साथ ही श्री अरशद को 55 बार तथा पार्षद प्रमोद गुप्ता को 65 बार रक्तदान करने हेतु सम्मानित किया गया।
शिविर का उद्धघाटन स्वर्ण शिल्प समिति, देहरादून सर्राफा मण्डल के अध्यक्ष सुनील मैसौन, नेता प्रतिपक्ष व पूर्व नगर निगम उपाध्यक्ष नीनू सहगल, यूथ रेडक्रास कमेटी के डॉ० अनिल वर्मा, मेजर प्रेमलता वर्मा, स्वर्ण शिल्प समिति के संरक्षक हाजी इकबाल व मेघनाथ मंडल, अध्यक्ष गणेश बेरा, सचिव कापी खान नेताजी संघर्ष समिति के महासचिव आरिफ वारसी, उपाध्यक्ष प्रभात डंडरियाल तथा पार्षद प्रमोद गुप्ता ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करके किया।
विचार गोष्ठी का शुभारंभ नेताजी संघर्ष समिति के महासचिव आरिफ वारसी द्वारा महान् स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के विशाल व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालने से हुआ। तत्पश्चात सर्राफा मण्डल अध्यक्ष सुनील मैसौन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती तथा बसंत पंचमी की बधाई देते हुए कहा कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा जैसे नारे से स्वतंत्रता आंदोलन में युवाओं में क्रांति का जोश भर देने वाले महान् स्वतंत्रता सेनानी नेताजी के जन्मदिन पर उनकी स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन करने से बढ़कर भावभीनी श्रद्धांजलि देने का कोई अन्य विकल्प नहीं हो सकता।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष व नगर निगम उपाध्यक्ष नीनू सहगल ने कहा रक्तदान मानवता की सेवा का सबसे सरल व सर्वोत्तम माध्यम है। यदि हमारा थोड़ा सा वक्त और थोड़ा सा रक्त किसी की जान बचाकर उसके परिवार की खुशियां लौटा सकता है तो ऐसा पुण्य कार्य हमें अवश्य करना चाहिए।
यूथ रेडक्रास कमेटी के रक्तदाता शिरोमणि डॉ० अनिल वर्मा ने रक्तदान करने के प्रति अंधविश्वासों को दरकिनार करते हुए स्वयं रक्तदाता को होने वाले फायदों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि नियमित रक्तदान करने से 90 प्रतिशत कैंसर व 85 प्रतिशत हार्ट अटैक होने की संभावना नहीं होती।साथ ही अच्छा कोलेस्ट्रॉल एचडीएल बढ़ता है व खराब कोलेस्ट्रॉल एलडीएल घट जाता है। एक बार रक्तदान करने से 600 कैलोरी फैट बर्न होने से मोटापा नहीं आता। मोब्लड प्रेशर व ब्लड शुगर नियंत्रित रखने में सहायता मिलती है। नये ब्लड सेल्स बनने से शरीर में नई ऊर्जा , उत्साह व स्फूर्ति का संचार होता है। रक्तदान विशेष रूप से एंटी एजिंग का काम करता है। अतः यदि आप दूसरों का जीवन बचाने के साथ ही चिर युवा बने रहना चाहते हैं तो पुरुष हर तीन महीने बाद तथा महिलाएं हर चार महीने बाद रक्तदान अवश्य करें। डॉ० वर्मा ने उन्हें सम्मानित करने के लिए समिति का हृदय से आभार व्यक्त किया।
स्वर्णशिल्पी समिति के संरक्षक हाजी इकबाल ने कहा कि इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है। और रक्तदान इंसानियत की पहचान है। जिंदगी जब दवाईयों और पैसों पर नहीं बल्कि केवल रक्त मिल जाने की आशाओं पर टिकी हुई हो तब आपका किया हुआ रक्तदान ही जीवनदान बनकर महादान बन जाता है। हमारी समिति समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित करके रक्तदान – जीवनदान के अपने समाज सेवा के दायित्व का निर्वहन करती रहेगी। उन्होंने बताया कि वे अस्पताल में रक्त की इंतजार में जीवन और मृत्यु से जूझ रहे जरुरतमंदों को रक्त दिलवाने का हर संभव प्रयास करते हैं।
मेजर प्रेमलता वर्मा ने कहा कि महिलाओं को भी स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहिए। अधिकांश महिलाएं व युवतियां एनीमिया से पीड़ित होती हैं।महिलाओं को संतुलित आहार लेने के साथ ही आयरन व फॉलिक एसिड की टेबलेट लेकर अपना हीमोग्लोबिन 12 ग्राम से अधिक रखने का प्रयास करना चाहिए।
शिविर संयोजन में श्री महंत इंदिरेश अस्पताल ब्लड बैंक की चिकित्सा अधिकारी डॉ० अपूर्व गुप्ता , कोर्डिनेटर मोहित चावला , सीनियर टेक्नीशियन बिपिन कुमार व टीम तथा स्वर्णशिल्पी समिति के विपिन गुप्ता,रफीक,सलीम मुल्ला, तपन कुमार , निर्मल मंडल सहित बड़ी संख्या में रक्तदाता उपस्थित थे।

More Stories
चारधाम यात्रा को लेकर बड़ी घोषणा, 23 अप्रैल को खुलेंगे भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट, 19 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जाएंगे गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट
शीतलहरी रात्रि में अचानक शहर के चौक-चौराहों पर पंहुच डीएम ने देखी अलाव व्यवस्था, रेनबसेरों में रहने वालों का जाना हाल
मुख्यमंत्री धामी की जन-केंद्रित पहल का असर, “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” से 3.56 लाख से अधिक लोग लाभान्वित