हरिद्वार: कांवड़ यात्रा में जुटी भारी भीड़ के बीच हरिद्वार गंगा पार रोड़ीबेल वाला, आंनद वन समाधि के समीप बनी दोपहिया पार्किंग में अचानक आग लग गई। इसमें दो दर्जन से अधिक बाइकें जल गईं। मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। पुलिस वहां से लोगों को हटाने में जुटी हुई है।
रविवार को बैरागी कैंप के नजदीक ओम पुल के पास कांवड़ियों की चार बाइकों में लगी आग अभी शांत भी नहीं हुई थी कि दोपहर रोड़ीबेल वाला, आनंद वन समाधि के समीप बनी दोपहिया पार्किंग में अचानक आग लग गई। आग सबसे पहले वहां खड़ी एक बाइक में लगी। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, देखते ही देखते आग ने करीब दो दर्जन बाइकों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया।
पुलिस ने वहां से लोगाें को हटाना शुरू कर दिया था। पार्किंग में खड़े दोपहिया वाहन स्वामियों को जैसे ही आग की खबर लगी तुरन्त मौके पर पहुंचकर अपने अपने वाहनों को घटनास्थल से हटाने में जुटे रहे।
More Stories
त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर शिकंजा, धामी सरकार की सख्त कार्रवाई जारी, 180 किलो पनीर नष्ट, सैंपल जांच के लिए भेजे गए
मुख्यमंत्री धामी का चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में सड़क मार्ग से व्यापक दौरा-ग्रामीणों से किया सीधा संवाद, महिलाओं ने फूलो और आशीर्वाद से किया स्वागत, मुख्यमंत्री बोले-“चम्पावत मेरी प्रेरणा है”
बिन्दाल पुल, चकराता रोड पर जहरीले धुंए व दुर्गंध का साया, प्लास्टिक की वाॅयर जलाकर उसमें से काॅपर निकालने का चल रहा है गोरखधंधा, लोगो के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़