1 जुलाई से संपूर्ण देश में लागू होने वाले नए कानूनों के सम्बन्ध में दून पुलिस का जागरूकता अभियान लगातार जारी, आमजन को नए कानूनों के संबंध में जागरूक करते हुए दी गई जानकारियां

देहरादून

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिनांक 01-07-2024 से संपूर्ण देश में लागू हो रहे तीन नए कानूनों (1) भारतीय न्याय संहिता 2023, (2) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, (3) भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के क्रियान्वयन के संबंध में आमजन को जागरुक किए जाने हेतु सभी अधीनस्थों को निर्देश निर्गत किये गय है। जिसके अनुपालन में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाये गये अभियान का विवरण निम्नवत् है।

*01- कोतवाली ऋषिकेश -*

(1)-कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत दून रोड, बस अड्डा रोड, चंद्रभागा पुल, दून चौक, घाट चौक एवं रेलवे रोड होते हुए बाइक रैली निकालकर बैनर एवं लाउडस्पीकर के माध्यम से नए कानून के संबंध में जानकारी देते हुए आम जनमानस को जागरूक किया गया
(2) एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश में आरटीसी पुलिस लाइन देहरादून से आये उप निरीक्षक(अध्यापक)गण द्वारा हॉस्पिटल में ड्यूटीरत समस्त सिक्योरिटी गार्ड्स एवं जनमानस को एकत्रित कर जागरूक किया गया,
(3) जे जे ग्लास फैक्ट्री में कार्यरत कार्मिकों को कोतवाली ऋषिकेश पुलिस एवं आरटीसी पुलिस लाइन देहरादून से उप निरीक्षक(अध्यापक) गण की संयुक्त टीम के द्वारा नए कानून की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।
(4)-त्रिवेणी घाट परिसर में आम जनमानस को एकत्रित कर चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट के द्वारा सभी को नए कानून के संबंध में जागरूकता किया गया।

*02ः थाना रायवाला -*

थाना रायवाला पुलिस द्वारा नए आपराधिक कानून के संबंध में जन जागरूकता कार्यक्रम ग्राम सभा खांड गांव मे स्थित सरकारी अस्पताल में आयोजित कर दिनांक 01.07.24 से लागू होने वाले नए आपराधिक कानून के संबंध में सभी को नए कानून के संबंध में जागरुक कर बताया गया, जागरूकता कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि के सदस्य, ग्राम प्रधान खांड गांव, वार्ड मेंबर, अन्य विभाग वन विभाग व सरकारी अस्पताल के कर्मचारी व गांव के सम्मानित महिला व पुरुष सम्मलित रहें।

*03ः कोतवाली पटेलनगरः*

कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा आईएसबीटी में जन सहभागिता के साथ आम जन को नये कानूनों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए महत्व समझाकर जागरूक किया गया।

*04: थाना रायपुर-*

थाना रायपुर पुलिस द्वारा सम्पूर्ण थाना क्षेत्र में लाउड स्पीकर लगाकर कानून की जानकारी देते हुए प्रचार प्रसार किया गया, साथ ही नवल दून डिफेंस एकेडमी में छात्र छात्रों को नए कानून के सम्बंध में गोष्ठी आयोजित कर जानकारीयां देते हुए जागरूक किया गया।

About Author

You may have missed