देहरादून
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सड़क किनारे अवैध रूप से अतिक्रमण कर यातायात व्यवस्था को बाधित करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है, जिसके क्रम में पटेलनगर पुलिस द्वारा बाजार चौकी क्षेत्रान्तर्गत बृहद अभियान चलाते हुए लाल पुल से महंत इंद्रेश अस्पताल तक सड़क किनारे अवैध रूप से बाइकें/ठेलियां खडी कर यातायात को बाधित करने वाले व्यक्तियों के विरूद चलानी कार्यवाही की गई। इस दौरान सडक किनारे अव्यवस्थित रूप से खडे किये 24 दुपहिया वाहनों को क्रेन के माध्यम से सड़क से हटाकर चौकी बाजार लाया गया, जिनके विरूद्ध एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गई, इसके अतिरिक्त अवैध रूप से ठेलियां लगाकर यातायात बाधित करने वाले 10 ठेली/रेहडी संचालकों के विरूद्ध 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 2500 रू0 के चालान किये गये। पुलिस टीम द्वारा ठेली/रेहडी संचालको तथा अव्यवस्थित रूप से वाहन खडा यातायात को बाधित करने वाले व्यक्तियों को भविष्य में इस प्रकार के कृत्यों की पुनरावृत्ति न करने की सख्त हिदायत दी गयी।
More Stories
आपदा में मृत्यु होने के 72 घंटे में आर्थिक सहायता देने के मुख्यमंत्री धामी के स्पष्ट निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया से की भेंट, राज्य में खेलों के व्यापक विकास, उच्च स्तरीय खेल अवस्थापना के निर्माण तथा खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर की चर्चा
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक