देहरादून
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सड़क किनारे अवैध रूप से अतिक्रमण कर यातायात व्यवस्था को बाधित करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है, जिसके क्रम में पटेलनगर पुलिस द्वारा बाजार चौकी क्षेत्रान्तर्गत बृहद अभियान चलाते हुए लाल पुल से महंत इंद्रेश अस्पताल तक सड़क किनारे अवैध रूप से बाइकें/ठेलियां खडी कर यातायात को बाधित करने वाले व्यक्तियों के विरूद चलानी कार्यवाही की गई। इस दौरान सडक किनारे अव्यवस्थित रूप से खडे किये 24 दुपहिया वाहनों को क्रेन के माध्यम से सड़क से हटाकर चौकी बाजार लाया गया, जिनके विरूद्ध एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गई, इसके अतिरिक्त अवैध रूप से ठेलियां लगाकर यातायात बाधित करने वाले 10 ठेली/रेहडी संचालकों के विरूद्ध 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 2500 रू0 के चालान किये गये। पुलिस टीम द्वारा ठेली/रेहडी संचालको तथा अव्यवस्थित रूप से वाहन खडा यातायात को बाधित करने वाले व्यक्तियों को भविष्य में इस प्रकार के कृत्यों की पुनरावृत्ति न करने की सख्त हिदायत दी गयी।
More Stories
आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर मंत्री जोशी ने दिए युद्धस्तर पर राहत कार्यों के निर्देश
मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास से ली चमोली में अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी, प्रभावितों को तत्काल मदद पहुंचाने के निर्देश, लापता लोगों की खोज के लिए पूरी तत्परता से काम करें राहत और बचाव दल-मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री धामी ने राज्य आपदा परिचालन केंद्र से प्रदेशभर में हुई अतिवृष्टि की समीक्षा करने के बाद मसूरी रोड एवं किमाड़ी क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण