देहरादून
आज दिनांक 31-03-2025 को उत्तराखंड/हिमांचल प्रदेश सीमा पर ढकरानी के पास यमुना नदी के किनारे 13 गौवंशो के अवशेष पडे होने की सूचना पर तत्काल कोतवाली विकासनगर से पुलिस बल मौके पर पहुुचा। मौके पर मिले अवशेषों को देखने से प्रतीत हुआ कि उक्त गौवशों का अन्यत्र अवैध रूप से कटान कर उनके अवशेषो को उक्त स्थान पर फेंका गया है तथा जिस स्थान पर उक्त अवशेषों को फेंका गया था, वह स्थान हिमांचल प्रदेश/उत्तराखंड सीमा पर हिमांचल के सीमावर्ती थाने पूरूवाला के अन्तर्गत आता था। गोवशं के अवशेष मिलने से दोनो राज्यो में हिन्दू संगठनों में काफी रोष था।
घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा स्वंय मौके पर पहुंचकर उपस्थित उप जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों से घटना के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गई, साथ ही घटना की सवेंदनशीलता के दृष्टिगत एस0एस0पी0 देहरादून द्वारा उक्त घटना के सम्बंध में थाना विकासनगर पर भी अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश दिये गये, ततपश्चात हिमांचल प्रदेश के सीमावर्ती जनपद सिरमौर में जाकर एस0एस0पी0 सिरमौर से मुलाकात की गई तथा दोनो राज्यों की पुलिस टीमों द्वारा आपसी समन्वय के साथ घटना में शामिल अभियुक्तों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करने पर चर्चा की गई। इस दौरान दोनो राज्यों में पूर्व में गौकशी की घटनाओं में प्रकाश में आये अभियुक्तों तथा वर्तमान में जेल से रिहा/जमानत पर बाहर आये अभियुक्तों की जानकारी को भी आपस में साझा किया गया। उक्त घटना के सम्बंध में जनपद सिरमौर के थाना पुरूवाला में भी अभियोग पंजीकृत किया गया है।
एस0एस0पी0 देहरादून के निर्देशों पर पुलिस टीमों द्वारा पूर्व में गौकशी तथा गौ-तस्करी में प्रकाश में आये अभियुक्तों के अद्यतन स्थिति की जानकारी करते हुए उनकी सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है, साथ ही पर्वाे के दौरान शरारती तत्वों द्वारा किसी सुनियोजित षड्यंत्र के तहत इस प्रकार की घटना को अजांम देकर सामाजिक सौहार्द को बिगाडने का प्रयास करने सम्बंधी तथ्यों पर भी जांच की जा रही है।
इसके अतिरिक्त थाना रायपुर क्षेत्रार्न्तगत ईश्वर विहार, लेन न0-3, खाली प्लॉट में 01 गोवशं के अवशेष पडे होने की सूचना मिली, जिस पर थाना रायपुर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा, उक्त घटना के सम्बंध में थाना रायपुर पर मु0अ0सं0-105/25, धारा 11/3/5 उत्तराखण्ड गौ संतान संरक्षण अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। उक्त घटना के अनावरण हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है, जिनके द्वारा घटना के सभी संभावित पहलुओं की विस्तृत जांच करते हुए घटना में शामिल अभियुक्तों की धरपकड के प्रयास किये जा रहे है।
More Stories
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक
सीएम धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने की भेंट, सारकोट में हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर की वार्ता