मसूरी
दिनाँक : 21-06-25 को वादी अशीष पंवार पुत्र आलम सिंह पंवार निवासी दिरा गांव टिहरी गढ़वाल द्वारा कोतवाली मसूरी पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक: 21-06-25 को समय 1:00 से 2:00 बजे के बीच दिन में केमप्टी टैक्सी स्टैंड के पास पर्यटक युवकों द्वारा लड़कियों का पीछा कर उन्हें परेशान किया जा रहा था, स्थानीय व्यक्तियों द्वारा जब उन्हें ऐसा करने से रोका गया तो उनके द्वारा स्थानीय व्यक्तियों के साथ लड़ाई झगड़ा व मारपीट की गई । प्रार्थना पत्र के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कोतवाली मसूरी पर तत्काल *मु0अ0सं0: 23/25 धारा 118 (1),75(3),78(2)* अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अल्प समय मे ही 02 अभियुक्तों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त* 1. करण पुत्र टेकचंद निवासी साकुड जालंधर पंजाब । 2. मनीष कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी उपरोक्त
अन्य अभियुक्तों ki जानकारी कर उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी l
More Stories
मौसम के रेड अलर्ट को देखते हुए अलर्ट मोड़ पर प्रशासन, आपदा प्रबंधन सचिव ने प्रदेश भर के सभी 1-12 तक के शैक्षिक संस्थानों में घोषित किया अवकाश
नशा तस्करों पर दून पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, लाखों रुपये कीमत के अवैध मादक पदार्थों के साथ 4 नशा तस्करों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री धामी ने मुख्यमंत्री आवास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ’मन की बात’ कार्यक्रम का 123वीं संस्करण सुना