देहरादून
आज दिनांक 01 जुलाई 2024 को सम्पूर्ण भारत में लागू किये गये 03 नये कानून भारतीय न्याय सहिंता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियिम के परिपेक्ष्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा समस्त अधीनस्थो को अपने-अपने थाना क्षेत्रो में होने वाले अपराधो पर सजगता के साथे नये कानून के तहत कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, जिसके क्रम में दून पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यवाही की गईः-
*1- थाना राजपुर-*
वादी राजेश कुमार, निवासी राजपुर देहरादून के पुत्र सौरभ के वाहन को अज्ञात वाहन चालक द्वारा टक्कर मारकर घायल किये जाने पर थाना राजपुर में मु0अ0सं0-155/2024, धारा 125,281,324(4) भारतीय न्याय सहिंता(BNS) के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*2- थाना क्लेमेनटाउन-*
शांति भंग करने पर 01 व्यक्ति को अंतर्गत धारा 170 BNSS (भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता)मे किया गिरफ्तार
*3- थाना पटेलनगर-*
शांति भंग करने पर 04 व्यक्तियों को अंतर्गत धारा 170 BNSS(भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता) मे किया गिरफ्तार
*4- थाना सहसपुर-*
थाना सहसपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत 02 प्रकरणो में लडाई-झगडा करने वाले 10 व्यक्तियो पर अन्तर्गत धारा 126/135 BNSS(भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता) के तहत कार्यवाही करते हुए पांबद किये जाने हेतु रिपोर्ट सम्बन्धित मजिस्ट्रेट को प्रेषित की गई।
*5- थाना बसंत विहार-*
थाना बसंत विहार पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत एक प्रकरण में 02 व्यक्तियो पर अन्तर्गत धारा 126/135 BNSS (भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता) के तहत कार्यवाही करते हुए पांबद किये जाने हेतु रिपोर्ट सम्बन्धित मजिस्ट्रेट को प्रेषित की गई।
More Stories
उत्तराखंड में रुकने का नाम नहीं ले रही आपदा,चमोली में बादल फटने से तबाही, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर 360 वरिष्ठ नागरिकों को 50 लाख लागत के 2402 सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम हुआ आयोजित