देहरादून
दिनांक 15/03/2024 को कोतवाली डोईवाला पर डोईवाला निवासी शिकायतकर्ता द्वारा प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी 10 वर्षीय नाबालिग पुत्री बिना बताए घर से कहीं चली गयी है, उनकी पुत्री का सम्भव्तः किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया है। शिकायतकर्ता की लिखित तहरीर पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 87/24 धारा- 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
नाबालिक की बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा थाना डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा स्थानीय सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर अपहृता की बरामदगी हेतु उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए मुखबिर नियुक्त किये गये, पुलिस द्वारा किए गए प्रयासों से पुलिस टीम को नाबालिक अपहर्ता को बरेली निवासी एक युवक राम सिंह द्वारा बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने की जानकारी मिली, जिस पर तत्काल एक टीम को बरेली उत्तर प्रदेश रवाना किया गया, टीम द्वारा दिनांक 02/04/2024 को ग्राम पहाड़पुर, थाना शेरगढ, जिला बरेली उ0प्र0 से अभियुक्त राम सिंह उर्फ प्रिन्स पुत्र श्री नन्हे सिंह निवासी ग्राम पहाड़पुर, थाना शेरगढ, जिला बरेली,उ0प्र0 उम्र 19 वर्ष के कब्जे से 10 वर्षीय अपहृता को सकुशल बरामद कर अभियुक्त उपरोक्त को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*
राम सिंह उर्फ प्रिन्स पुत्र नन्हे सिंह निवासी ग्राम पहाडपुर, थाना शेरगढ, जिला बरेली, उ0प्र0, उम्र 19 वर्ष
*पुलिस टीम*
01- उ0नि0 सुमित चौधरी, चौकी प्रभारी जॉलीग्रांट
02- म0उ0नि0 सरोज नौटियाल
03- कानि0 सुनित कुमार
04- कानि0 नवनीत नेगी (एसओजी देहात)
More Stories
रक्तदाता शिरोमणि डॉ० अनिल वर्मा “सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसिएशन” तथा “सिविल डिफेंस रक्तदाता सम्मान-2025” से विभूषित, नागरिक सुरक्षा संगठन युद्ध अथवा शांतिकाल दोनों स्थितियों में सदैव तैयार – एस० के० साहू
मौसम विभाग द्वारा जारी रेड तथा ऑरेंज अलर्ट को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक, सीएम ने कहा-एलर्ट रहें अधिकारी
कल देहरादून में भारी वर्षा का अलर्ट, कक्षा 1 से 12 वीं तक सभी स्कूल रहेंगे बंद,आदेश जा