देहरादून
दिनांक 18.04.24 को कोतवाली नगर पर वादी गिरीश चन्द भारद्वाज चिढोवाली कंडोली देहरादून ने तहरीर दी की उनकी स्कूटी UK 07 AQ5592 रंग काला एक्टिवा दून अस्पताल के गेट नम्बर 5 के सामने से किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ली गई है। प्राप्त सूचना पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 198/24 धारा 379 आइपीसी का अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फूटजो को चेक करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा आज दिनांक 20/04/24 को मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल अभियुक्त विवेक चंदेल पुत्र स्व0 इन्द्र चंदेल निवासी 28, पथरिया पीर, नैशविला रोड़, चुख्खुवाला देहरादून उम्र 20 वर्ष को चोरी की स्कूटी के साथ रेंजर्स ग्राउंड से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा बताया कि वह नशे का आदि है तथा नशे मे उसके द्वारा उक्त स्कूटी दून अस्पताल के सामने से चोरी की थी। अभियुक्त आदतन अपराधी है जो पूर्व में लूट, चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं में जेल जा चुका है।
*नाम पता अभियुक्त*
(1) विवेक चंदेल पुत्र स्व0 इन्द्र चंदेल निवासी 28, पथरिया पीर, नैशविला रोड़, चुख्खुवाला देहरादून उम्र 20 वर्ष
*आपराधिक इतिहास*
1- मु0अ0सं0- 141/21 धारा- 380,457 आईपीसी कोतवाली देहरादून।
2- मु0अ0सं0- 153/21 धारा- 380,457 आईपीसी कोतवाली देहरादून।
3- मु0अ0सं0- 174/21 धारा- 380,457 आईपीसी कोतवाली देहरादून।
4- मु0अ0सं0- 316/21 धारा- 25/4 आर्म्स एक्ट कोतवाली देहरादून।
5- मु0अ0सं0- 392/21 धारा- 380,457 आईपीसी कोतवाली देहरादून।
*बरामदगी*
स्कूटी संख्या Uk07 AQ 5592 एक्टिवा
*पुलिस टीम*
(1) उ0नि0 आशीष कुमार, चौकी प्रभारी धारा
(2) म0उ0नि0 पम्मी गौतम
(3) का0 1675 विनोद राणा
(4) का0 215 महेन्द्र कुमार
More Stories
उत्तराखंड में रुकने का नाम नहीं ले रही आपदा,चमोली में बादल फटने से तबाही, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर 360 वरिष्ठ नागरिकों को 50 लाख लागत के 2402 सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम हुआ आयोजित