डालनवाला क्षेत्र में घर मे हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, घरेलू नौकरानी सहित 2 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

देहरादून

दिनांक 10-09-2023 को वादी डॉ0 ओम प्रकाश कुलश्रेष्ठ पुत्र स्व0 श्री रमन लाल निवासी- 76/131, लेन नं0 6, साकेत कालोनी, देहरादून ने थाना डालनवाला पर आकर प्रार्थना पत्र दिया कि उनके घर पर काम करने वाली महिला प्रमिला चौधरी उर्फ सोनम द्वारा उनके घर से 1,35,000/- रुपये नकद, घड़ी आदि सामान चोरी कर लिया है, जिस पर थाना डालनवाला पर तत्काल मु०अ०सं० – 230/2023 धारा 381 IPC पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक डालनवाला को आवश्यक निर्देश देते हुए पुलिस टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सी0सी0टी0वी0 कैमरे चैक किये गये व संदिग्धों से पूछताछ की गयी। पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस व मुखबिर की सूचना पर किये गये अथक प्रयासों से घटना में शामिल अभियुक्ता प्रमिला तथा उसके सहयोगी विकास क्षेत्री को वादी के घर से चुराई गयी नगदी, घड़ी व चोरी के पैसों से खरीदी गई एक TVS राइडर मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट के साथ दिनांक – 10/10/23 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गण के पास से कुल 45,000/- रुपये नकद बरामद हुये। चोरी के पैसों में से शेष रुपये उनके द्वारा TVS राइडर मोटर साइकिल को फाईनेंस कराने में खर्च किये है। अभियुक्त गण को आज मा० न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
*नाम पता अभियुक्त गण*

1- प्रमिला चौधरी उर्फ सोनम पत्नी राकेश चौधरी, निवासी- 109, यमुना कालोनी, थाना कैन्ट, जनपद देहरादून, उम्र -30 वर्ष,
2- विकास क्षेत्री पुत्र तमस क्षेत्री, निवासी- कल्ली बस्ती, निकट हिल व्यू अपार्टमेन्ट, सहस्त्रधारा रोड, थाना रायपुर, जनपद- देहरादून, उम्र -25 वर्ष।

*बरामदगी का विवरण*

(1) कुल 45,000/- रुपये नकद,
(2) एक घड़ी,
(3) एक TVS राइडर मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट रंग काला

*पुलिस टीम*

1- उ0नि0 कुसुम पुरोहित, चौकी प्रभारी नालापानी
2- का0 1403 ना0पु0 गजेन्द्र सिंह,
3- का0 1725 ना0पु0 रंजीत राणा,
4- का0 1609 ना0पु0 अमित राणा,
5- का0 किरण (एसओजी देहरादून)

About Author

You may have missed