देहरादून
दिनांक 21-06-2024 को वादी प्रेम सिंह रावत पुत्र पर सिंह निवासी श्यामपुर प्रेम नगर जनपद देहरादून द्वारा थाना सेलाकुई में लिखित तहरीर दी की अज्ञात चोर द्वारा उनकी कंपनी से मशीन के पुर्जे चोरी कर लिए है, जिस पर तत्काल थाना सेलाकुई में मु0अ0सं0-87/24, धारा 457/380 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु थाना सेलाकुई पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटनास्थल व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को चेक करते हुए तथा पतारसी सुरागरसी के आधार पर आज दिनांक 22.6.2024 को घटना में शामिल अभियुक्त गुड्डू कुमार को गिरफ्तार करते हुए एक अन्य विधि विवादित किशोर को पुलिस संरक्षण में लिया गया। जिनके कब्जे से घटना में चोरी किया गया माल बरामद हुआ।
*नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्तः-*
1- गुड्डू कुमार पुत्र शनिचर साहनी निवासी शिवनगर बस्ती सेलाकुई, उम्र 22 वर्ष
*विवरण बरामदगी माल*
1- मशीन के पार्ट्स
*पुलिस टीमः-*
01ः म0उ0नि0 बबीता रावत
02: अ0उ0नि0 भारत सिंह
03: कांस्टेबल बृजेश सिंह
04: कांस्टेबल उपेंद्र भंडारी
More Stories
केंद्रीय मंत्री भारत सरकार जे0 पी0 नड्डा ने पवित्र आदि कैलाश क्षेत्र के दर्शन कर आदि कैलाश एवं पार्वती कुंड के निकट विराजमान भगवान शिव के मंदिर में जाकर पूर्ण विधि-विधान से की भगवान शिव की आराधना
केंद्रीय एजेंसी (सीबीएसई) द्वारा आयोजित नवोदय विद्यालय समिति/ लैब अटेंडेंट की प्रतियोगी परीक्षा के दौरान दो अलग-अलग परीक्षा केदो में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ 17 अभ्यर्थियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भ्रामक खबर का देहरादून पुलिस ने किया खंडन, 50 हज़ार के ईनामी अभियुक्त दीपक मित्तल के देहरादून आने तथा पुलिस को उसकी कोई जानकारी न होने के संबंध में प्रसारित खबर पूर्णतयः तथ्यहीन–एसएसपी