देहरादून
दिनांक 11.12.2023 को मंजीत पाल निवासी पाल जन सेवा केन्द्र जैन प्लाट, रायपुर, देहरादून ने थाना रायपुर पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 10.12.2023 की रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा वादी की जैन प्लाट रायपुर स्थित सीएचसी सेन्टर दुकान का ताला तोडकर 40 हजार रूपये की नगदी व मोबाइन फोन चार्जर, हेड फोन व आधार कार्ड चोरी कर लिया गया है। वादी की तहरीर के आधार पर तत्काल थाना रायपुर पर मु0अ0सं0 537/2023 धारा 380/457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना अ0उ0नि0 प्रमोद उनियाल के सुपुर्द की गयी ।
घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष रायपुर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, जिसके क्रम मे थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा स्वयं के नेतृत्व में 02 पुलिस टीमें गठित की गयी ।
*पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाहीः*-
गठित पुलिस टीमों द्वारा पूर्व में चोरी के अपराधों में गिरफ्तार अभियुक्त गणों का सत्यापन कर उनकी जानकारी एकत्रित की गयी व घटनास्थल के आस-पास व आने जाने वाले मार्गो पर लगभग 01 किलो मीटर के रेडियस में लगे कुल 26 सीसीटीवी फुटैज को चैक किया गया। घटनास्थल के पास एक सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति के दुकान के अन्दर आने व घटना के बाद जाने की फुटैज प्राप्त हुई। प्राप्त फुटेज का सत्यापन कराया गया तो उक्त व्यक्ति की पहचान सुनील कुमार निवासी भगत सिंह कॉलोनी के रूप में हुई, जिस पर सुनील कुमार के घर में दबिश दी गयी तो उनके परिजनों द्वारा बताया गया कि सुनील कुमार एक दिन पूर्व चमोली जा चुका है, जिस पर पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों से दिनांक 11.12.2023 को एमडीडीए कालोनी के पास भगत सिंह पुल से अभियुक्त सुनील कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता मिली, जिसके द्वारा दिनांक 10.12.2023 की रात्रि में जैन प्लाट स्थित जनसेवा केन्द्र की दुकान का शटर का ताला तोडकर नगदी चोरी करना स्वीकार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई नगदी व वादी का आधार कार्ड व अन्य सामान बरामद किया गया। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशा करने का आदि है तथा नशे के खर्चे की पूर्ति के लिए उसके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
सुनील कुमार पुत्र श्रीपाल सिंह निवासी म0न0 25 भगत सिंह कालोनी, रायपुर, देहरादून, उम्र 28 वर्ष
*बरामद माल का विवरण —*
1- 40,000/- रूपये नगद
2- वादी का आधार कार्ड,
3- 04 मोबाइल फोन के चार्जर
4- 01 मोबाइल हेड फोन
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 कुन्दन राम, थानाध्यक्ष थाना रायपुर देहरादून
2- उ0नि0 नवीन जोशी व0उ0नि0 थाना रायपुर
3- अ0उ0नि0 प्रमोद उनियाल थाना रायपुर देहरादून
4- कानि0 प्रमोद कुमार
5- कानि0 रंजीत राणा
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा सरकार स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्मिंकों की मांगों को लेकर गंभीर, हर न्यायोचित मांग का होगा समाधान