देहरादून
दिनांक 26/01/26 को दिनेश मल्होत्रा निवासी कुल्हान सहस्त्र धारा रोड देहरादून द्वारा थाना राजपुर पर प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोर द्वारा उनके विदेशी मदिरा की दुकान का ताला तोड़कर महंगी शराब की बोतलें चोरी ली है, प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना राजपुर पर मु0अ0सं0 – 12/26 धारा 305(a) BNS का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा उसमें शामिल अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक – 26/01/26 की रात्रि में चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सोमनाथ नगर आईटी पार्क के पास से घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त सुरेश सिंह को चोरी किए गए सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदी है तथा अपनी नशे तथा अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उसके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-*
1- सुरेश सिंह पुत्र रामचंद्र निवासी आनंद विहार निकट टचवुड स्कूल, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून, उम्र- 48 वर्ष।
*बरामदगी :-*
13 बोतल अंग्रेजी शराब
*पुलिस टीम :-*
1- म0उ0नि0 सीमा चौहान
2- कां0 रविंद्र कुमार

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने हिमालयन कल्चरल सेंटर गढ़ी कैंट में आयोजित प्रथम “समान नागरिक संहिता दिवस” को किया संबोधित
सीएम धामी के नेतृत्व में जनसेवा का रिकॉर्ड, 474 कैंपों से 3.77 लाख से अधिक लोग लाभान्वित उत्तराखंड में जनकल्याण अभियानों की बड़ी सफलता, एक ही दिन में 14 कैंप और 6,368 प्रतिभागी
राज्य के ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी एवं हिमस्खलन की चेतावनी, खतरे की श्रेणी घोषित सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास के निर्देश पर जनपदों को अलर्ट जारी