देहरादून
वर्तमान में प्रचलित त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधिनस्तो को अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने तथा चुनावो के दौरान अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है।
निर्देशों के अनुपालन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक: 26-07-25 को सहसपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान माजरी क्षेत्र से एक सैंट्रो कार को रुकने का इशारा किया तो कार चालक पुलिस चैकिंग को देखते हुए अपने वाहन को अत्यधिक तेजी गति से मौके से भगा कर ले गया। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध प्रतीत होने पर वाहन का पीछा किया गया।
ग्राम शेखो वाला सभावाला के पास शिमला बायपास रोड पर उक्त संदिग्ध वाहन ग्रे कलर की सेंट्रो कार संख्या: यू0ए0-07-0164 अत्यधिक तेज गति होने के कारण देहरादून की तरफ से आ रहे लोडर वाहन संख्या: एचआर-38- एजे-8796 से टकरा गई। सेंट्रो कार का चालक मौके से फरार हो गया तथा कार में बैठे अन्य व्यक्ति को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया। चैक करने पर कार से शराब की महक आ रही थी मगर कार पूरी तरह से खाली दिख रही थी। कार की सघन चेकिंग की गई तो सेंट्रो कार की पिछली सीट के नीचे एक गुप्त केबिन बनाया गया था, जिसमें हरियाणा मार्का रॉयल स्टैग की 72 बोतले (6 पेटी) शराब बरामद हुई।
अभियुक्त को मौके से अंतर्गत धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अर्न्तगत गिरफ्तार किया गया । फरार वाहन चालक की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे हैं। घटना में प्रयुक्त कार को सीज किया गया।
*नाम पता अभियुक्त :-*
1- टिंकू शर्मा पुत्र बलदेव निवासी जटान गोमती मोहल्ला थाना सिटी जगाधरी जिला यमुनानगर हरियाणा
*वांछित अभियुक्त:-*
वाहन चालक मनु
*बरामदगी:-*
72 बोतल (6 पेटी) अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग
2- एक कार सेंट्रो नंबर यू0ए0- 07-0164
*पुलिस टीम:-*
1-अ0उ0नि0 प्रमोद काला
2-हे0कां0 शांति स्वरूप
3-कां0 संदीप कुमार
More Stories
झाँगुर बाबा धर्मान्तरण प्रकरण में देहरादून पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, धर्मान्तरण गिरोह के चंगुल में फंसी दो युवतियों को किया रेस्कयू, धर्मान्तरण करवाने वाले गिरोह के पाकिस्तान और दुबई से जुड़े तार
मारपीट एवं जानलेवा हमले के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ने कारगिल विजय दिवस पर शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद को दी श्रद्धांजलि, परमवीर चक्र विजेताओं की अनुग्रह राशि 50 लाख से बढ़ाकर की गई डेढ़ करोड़