देहरादून
दून पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे अनैतिक देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश किया है… दून पुलिस ने स्पा सेंटर की महिला मैनेजर इरम निवासी देहरादून और एक पुरुष अमीर निवासी देहरादून को गिरफ्तार किया है । वहीं स्पा सेंटर के मालिक मनोज कुमार निवासी सहारनपुर अभी फरार है… स्पा सेंटर से 41,500 रुपए एवं अश्लील सामग्री बरामद हुई… मामले का खुलासा करते हुए देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बिंदाल क्षेत्र स्थित क्राउन टावर में डिलाइट स्पा सेंटर पर मसाज की आड़ में एक कमरे में एक महिला व एक पुरूष अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त मिले साथ ही तीन अन्य महिलाएं भी उक्त स्पा सेंटर में मौजूद मिली, स्पा सेंटर की तलाशी में वहां से कई आपत्तिजनक चीज़े प्राप्त हुई जिस पर पुलिस टीम द्वारा मौके से स्पा सेंटर की महिला मैनेजर तथा एक पुरुष को अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया तथा तीन पीड़ित महिलाओ को रेस्क्यू किया गया। देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि स्पा सेंटर का मालिक सहारनपुर निवासी मनोज कुमार महिलाओं को रुपयों का लालच देकर स्पा सेंटर की आड़ में काफी समय से अनैतिक देह व्यापार का काम करा रहा है, इस काम के लिए उसके द्वारा एक महिला मैनेजर को रखा था, जो आने वाले ग्राहकों को मसाज के साथ एक्सट्रा सर्विस के बारे में भी बताती थी तथा ग्राहकों से स्पा में रूम के 800 से 1,000 रुपया लेती थे, इसके बाद ग्राहक की पसंद पर लड़की को रूम पर भेजा जाता था तथा ग्राहकों से एक्स्ट्रा सर्विस के एवज में 2,000 से 4,000 रुपये तक वसूले जाते थे।

More Stories
जल विद्युत गृह ढकरानी में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, घटना को अंजाम देने वाली 3 महिलाओं सहित 5 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अवैध रूप से भारत में रह रही 1 बांग्लादेशी महिला को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्ता फर्जी भारतीय दस्तावेजों बनाकर अवैध रूप से रह रही थी भारत में
मुख्यमंत्री ने की देहरादून जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा, समन्वय और समयबद्धता पर दिया जोर, दस्तावेजों के सत्यापन और अतिक्रमण पर सख्ती के दिए निर्देश, विकास के साथ ही नवाचार पर भी ध्यान दें अधिकारी : मुख्यमंत्री