देहरादून
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा वर्तमान में चल रही चार धाम यात्रा एवं पर्यटक सीजन के दृष्टिगत सभी अधीनस्थों को चार धाम यात्रा हेतु आने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने एवं सुरक्षित तथा सुव्यवस्थित चार धाम यात्रा हेतु सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद बनाए रखने हेतु निर्देश दिए गए हैं।
जिसके अनुपालन में दून पुलिस द्वारा चार धाम यात्रा में आने वाले सभी यात्रियों की सुविधाओं एवं सुरक्षित तथा सुव्यवस्थित यात्रा हेतु सभी प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।
इसी क्रम में आज दिनांक 16-05-25 को ट्रांजिट कैंप ऋषिकेश में मध्य प्रदेश से आए 70 सदस्यों के दल द्वारा चार धाम यात्रा के दौरान पुलिस तथा प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं के संबंध में अपने अनुभव साझा किए गए।
दल के सदस्यों द्वारा बताया गया की पुलिस द्वारा यात्रा को निर्बाध रूप से पूर्ण कराए जाने हेतु की गई व्यवस्थाओं एवं कार्य योजना के कारण ही उनके दल को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हुई, जिसके लिए उनके द्वारा मा० मुख्यमंत्री उत्तराखंड के प्रयासों की सराहना करते हुए दून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
यात्रियों के द्वारा यात्रा का अनुभव साझा किया गया और सकुशल यात्रा में शासन प्रशासन का धन्यवाद दिया गया।
रात्रि में महिला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रांजिट कैंप में प्रभावी गश्त कर महिलाओं को सुरक्षा और यात्रा संबंधी मार्गदर्शन किया जा रहा है।

More Stories
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर “ड्रग्स फ्री कैम्पस” अभियान के तहत दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही, प्रेमनगर तथा क्लेमेंटाउन क्षेत्र में निजी शिक्षण संस्थान से बिना पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण हेतु पहुँची पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीमें, 200 छात्र-छात्राओं का रेंडमली ड्रग्स किट से किया गया यूरिन टेस्ट
सरेराह दबंगई दिखाने वालों को दून पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ, बीच सड़क पर मारपीट व हुड़दंग कर रहे 5 व्यक्तियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
शारदा करिडोर, इको-टूरिज्म व आधारभूत ढांचों की समीक्षा हेतु मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण