देहरादून
आगामी नगर निकाय निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये हैं। उक्त आदेशों के अनुपालन में दून पुलिस द्वारा लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में अलग- अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत है।
*1- थाना रायवाला*
दिनाँक 07-01-2025 को थाना रायवाला पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान तीन पानी पुलिया फ्लाई ओवर अण्डर पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को चेकिंग हेतु रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास 30.05 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा अपना नाम अमन पुत्र पंकज प्रसाद निवासी ग्राम आजमगढ नरौली पुल के पास कोतवली मऊ उत्तरप्रदेश वर्तमान पता चन्द्रेश्वर नगर गली न0.14 ऋषिकेश देहरादून बताया गया। अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्ध थाना रायवाला पर *मु0अ0स0 08/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट* का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*
अमन पुत्र पंकज प्रसाद निवासी वर्तमान पता चन्द्रेश्वर नगर गली न0.14 ऋषिकेश देहरादून, स्थायी पता ग्राम आजमगढ नरौली पुल केपास कोतवली मऊ, उत्तर प्रदेश
*बरामदगी:-*
30.05 ग्राम अवैध स्मैक *(अनुमानित कीमत लगभग 09 लाख रू0)*
*2- कोतवाली ऋषिकेश*
दिनाँक 07/01/2025 को कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान संजय झील के पास ऋषिकेश से 01 अभियुक्ता- रानी पत्नी दीवाना सिह को 9.28 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरण*
रानी पत्नी दीवाना सिह निवासी काले की ढाल सर्वहारा नगर ऋषिकेश, देहरादून, उम्र 22 वर्ष
*बरामद माल*
9.28 ग्राम अवैध स्मैक
More Stories
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर 360 वरिष्ठ नागरिकों को 50 लाख लागत के 2402 सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम हुआ आयोजित
सचिव शैलेष बगोली ने आपदा से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के दिए निर्देश