विकासनगर
देहरादून के विकासनगर क्षेत्र मे दीनदहाड़े फायरिंग कर एक व्यक्ति को मौत के घाट उतारने वाले आरोपियों को दून पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है |
सूत्रों के अनुसार ज़मीनी विवाद के चलते यह हत्या की गयी थी हालांकि देहरादून ssp अजय सिंह ने इस बात को पूरी तरह से गलत बताया है, ssp अजय सिंह के अनुसार छम्मो देवी नाम की महिला को डराने धमकाने के मकसद से आये इन आरोपियों को जब गांव के लोगों ने घेरा तो डर के कारण आरोपियों द्वारा ग्रामीणों पर फायर झोंक दी गयी जिसके चलते एक व्यक्ति की मौत वहीँ एक गंभीर रूप से घायल हो गया | मृतक और घायल व्यक्ति का इन आरोपियों से कोई लेना देना नहीं थी , बीच बचाव मे आये यह दोनों लोग आरोपियों द्वारा झोंकि गयी फायर के चपेट मे आ गए |
वहीँ मामले की पड़ताल करने पर पुलिस को यह जानकारी भी प्राप्त हुई कि ज़मीन को लेकर आरोपी और छम्मो देवी के बीच बहस हो रही थी इसी बीच ग्रामीण जब बीच बचाव मे आये तो आरोपियों और ग्रामीणों कर बीच पथराव भी हुआ जिसके बाद आरोपियों ने ग्रामीणों पर फायर कर दिया वहीँ आरोपी अपनी गाड़ी उसी जगह छोड़ कर किसी अन्य व्यक्ति की गाड़ी छीन कर वहां से फरार हो गए थे |
आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा कई cctv कैमरों को खांगला गया और घटना मे संलिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया |
More Stories
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर 360 वरिष्ठ नागरिकों को 50 लाख लागत के 2402 सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम हुआ आयोजित
सचिव शैलेष बगोली ने आपदा से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के दिए निर्देश