देहरादून
वादी मसूद आलम निवासी सिंगल मंडी, कुसुम विहार, देहरादून के द्वारा कोतवाली पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा अलग-अलग मोबाइल नंबरों से उनके मोबाइल नंबर पर फोन कर 15 लाख रुपए की मांग की जा रही है और पैसे ना देने पर उनको तथा उनके परिजनों को जान से मारने धमकी दी जा रही है। प्राप्त प्रार्थना पत्र पर कोतवाली नगर में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियोग के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा उक्त सभी मोबाइल नंबरो, जिनसे वादी को फ़ोन कर धमकी दी गई थी, की सर्विलांस के माध्यम जानकारी एकत्रित की गई तथा मोबाइल नंबर धारकों से वार्ता की गई तो पाया गया कि उक्त सभी मोबाइल नंबर अलग-अलग व्यक्तियों के हैं, जिनमें से कोई मजदूरी तो कोई चाय की ठेली लगाने का काम करता है। उक्त सभी व्यक्तियों से अज्ञात अभियुक्तों द्वारा बेहद शातिराना अंदाज में अपने मोबाइल का रिचार्ज खत्म होने के बहाना बनाकर अर्जेंट फोन करने के नाम पर उनका मोबाइल लिया गया था तथा वादी को मोबाइल पर फोन कर 15 लाख रुपए की मांग करते हुए परिवार सहित जान से मारने धमकी दी गई थी।
पुलिस टीम द्वारा उक्त सभी स्थानों पर, जहाँ से वादी को धमकी दी गई थी, जाकर आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए संधिक्त अभियुक्तों के हुलिए की जानकारी की गई, साथ ही आस पास के सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए सुरागरसी/ पतारसी कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों से पुलिस टीम को अभियुक्तों द्वारा वाहन संख्या UK 07 FV 1862 स्प्लेंडर का इस्तेमाल किये जाने की जानकारी मिली। जिस पर वाहन के पंजीकृत स्वामी संगीता पत्नी परशुराम सिंगल मंडी से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा अनस व मो० सैफ नाम के 02 युवकों द्वारा उनके पुत्र से बहाना बनाकर उक्त वाहन को मांग कर ले जाने की जानकारी दी गई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा दोनों अभियुक्तों के संबंध में जानकारी एकत्रित करते हुए मुखबिर की सूचना पर दोनो अभियुक्तो को आज दिनांक 02/11/2024 को सिंगल मंडी तिराहे के पास से उक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त अनस शीशे की दुकान में तथा अभियुक्त मो० सैफ इंडस्ट्रियल एरिया पटेलनगर में चाय की फैक्ट्री में काम करता है। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि जल्दी पैसा कमाने के लालच में उनके द्वारा अपने मोहल्ले के ही रहने वाले युसूफ आलम को फोन पर धमकी देकर उसे फिरौती मांगने की योजना बनाई। अपनी योजना को अंजाम देने के लिए अभियुक्तों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न लोगों से अपने मोबाइल में रिचार्ज खत्म होने के बहाने बनाकर अर्जेंट कॉल करने के नाम पर उनका मोबाइल लेकर उससे वादी को धमकी दी गयी तथा फिरौती की रकम मांगी गई थी।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1- अनस पुत्र मोहम्मद जाकिर निवासी सिंगल मंडी कुसुम विहार देहरादून उम्र 19 वर्ष।
2- मोहम्मद सेफ पुत्र अशरफ अहमद निवासी सिंगल मंडी कुसुम विहार देहरादून उम्र 20 वर्ष।
*बरामदगी*
1- घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या स्पलेंडर UK 07FV 1862 ।
*पुलिस टीम*
1- प्र0नि0 चंद्रभान सिंह अधिकारी, कोतवाली नगर
2- व0उ0नि0 प्रदीप सिंह रावत, कोतवाली नगर
3- उ0नि0 आशीष कुमार (प्रभारी चौकी लक्खी बाग)
4- का0 संदीप कुमार
5- का0 ब्रिजेश रावत
6- का0 विनोद
7- का0 महेश पुरी
More Stories
उत्तराखंड में रुकने का नाम नहीं ले रही आपदा,चमोली में बादल फटने से तबाही, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर 360 वरिष्ठ नागरिकों को 50 लाख लागत के 2402 सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम हुआ आयोजित