देहरादून
*घटना का विवरण -* दिनांक 15/08/24 को वादी अंश शर्मा पुत्र विनोद शर्मा, निवासी सहारनपुर, हाल पता सी 24 टर्नर रोड, क्लेमेंटाउन देहरादून ने थाना क्लेमेंटाउन पर आकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 15/08/24 को वैभव रावत व उसके साथियों द्वारा सुभाष नगर ट्रेंड्स वाली गली में उनके व उनके साथियों के ऊपर जानलेवा हमला किया, जिसमें वादी के सर में गंभीर चोट आई है, प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल थाना क्लेमेंटटाउन पर मु0अ0सं0 105/2024 धारा 115(2),119(2),424(2),351(2)बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण एंव अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष क्लेमेंटाउन को आवश्यक निर्देश दिये गये, जिस पर थाना क्लेमेंटाउन में पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटनास्थल के आस-पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी फुटेज एवं पीडित के मेडिकल के आधार पर अभियोग में धारा 3(5), 109 बीएनएस 2023 की बढ़ोतरी की गई, साथ ही घटना में शामिल अभियुक्तों के सम्बंध में सुरागरसी/पतारसी करते हुए जानकारी एकत्रित की गई एंव अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
पुलिस द्वारा किये गये प्रयासो से मुखबिर की सूचना पर मारपीट की घटना को अजांम देने वाले अभियुक्त (1) चैतन्य शर्मा व (2) दीपक शर्मा उर्फ विशाल को हिमाद्री कॉलोनी पित्थुवाला, पटेल नगर निकट शिव मंदिर के पास एक पीजी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो से पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि पूर्व में हुए विवाद के चलते उनके द्वारा उक्त घटना को अजांम दिया गया था, अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों को पुलिस द्वारा चिन्हित किया गया है, जिनकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम द्वारा सम्भावित स्थानो पर दबिशे दी जा रही है।
*नाम पता अभियुक्त :-*
1- चैतन्य शर्मा पुत्र जितेंद्र शर्मा, निवासी मकान नंबर 70 ए ब्लॉक विकासपुरी, थाना विकासपुरी, नई दिल्ली, उम्र 22 वर्ष
2- दीपक प्रकाश उर्फ विशाल गोल्डी पुत्र ओमप्रकाश, निवासी गली नंबर 16 कृष्णा नगर, थाना गंगनहर, रुड़की, हरिद्वार, उम्र 22 वर्ष
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त चैतन्य शर्मा*
(1). मु0अ0सं0.267/23 धारा 380/411/427 आईपीसी थाना डोईवाला
(2). मु0अ0सं0.134/23 धारा 147/323/ 504/506 आईपीसी थाना क्लेमेंटटाउन जनपद देहरादून
(3). मु0अ0सं0.49/22 धारा 379/411/34 आईपीसी थाना मसूरी जनपद देहरादून
*पुलिस टीम*
(1). उ0नि0 अरविंद पवार
(2). कान्स0 राजीव कुमार
(3). कान्स0 कैलाश पंवार
More Stories
उत्तराखंड में रुकने का नाम नहीं ले रही आपदा,चमोली में बादल फटने से तबाही, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर 360 वरिष्ठ नागरिकों को 50 लाख लागत के 2402 सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम हुआ आयोजित