मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त दो अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा हुआ बरामद

ऋषिकेश

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के *”ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को साकार करते हुए नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, जिसके अनुपालन में जनपद में नशा तस्करो के विरुद्ध व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 08 जून 2024 को कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरानआईएसबीटी के पास से 02 अभियुक्तो को कुल 09 किलो 300 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है। दोनो अभियुक्तो के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कोतवाली ऋषिकेश में अभियोग पंजीकृत किए गए है।
अभियुक्तों से पूछताछ में उनके द्वारा उक्त गांजे को मेरठ से खरीद कर ऋषिकेश में नशे के आदि स्थानीय व्यक्तियों व शिक्षण संस्थानों में अध्ययन रत छात्रों को बेचने के लिए लाना बताया गया, अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

*नाम पता अभियुक्तगण*-
(1)- अशोक कुमार पुत्र कैलाश निवासी साढ़े बारह गज कॉलोनी रघुवीर नगर दिल्ली, हाल निवासी मोकस पूरी गोलबड़, थाना टीपी नगर, मेरठ, उत्तर प्रदेश

(2) -राहुल पुत्र प्रहलाद निवासी मोकस पुरी गोलबड़, थाना टीपी नगर, मेरठ, उत्तर प्रदेश

*बरामदगी विवरण*
(1)- अभियुक्त अशोक कुमार से 4 किलो 500 ग्राम
(2)- अभियुक्त राहुल से 4 किलो 800 ग्राम
*(कुल 9 किलो 300 ग्राम गांजा)*

*पुलिस टीम*
1-उoनिo नवीन डंगवाल, चौकी प्रभारी ISBT, ऋषिकेश
2-काoप्रेम सिंह
3-काo दिनेश मेहर
4-काo कुलदीप
5-काo विकास
6-काo अभिषेक कुमार

About Author

You may have missed