देहरादून
दिनांक 01.12.2022 को वादी उत्तम सिंह पवार निवासी भानियावाला द्वारा दाखिल तहरीर बाबत अभियुक्त मोहित अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय सीताराम निवासी गाजियाबाद द्वारा उनको शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के नाम पर 50 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी करने संबंधी के प्रार्थना पत्र आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 430/22 धारा 420/406 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया, अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही अभियुक्त मोहित अग्रवाल उपरोक्त लगातार फरार चल रहा था व अपने ठिकाने बदल रहा था । अभियुक्त के लगातार फरार चलने के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्त पर 10000 का इनाम घोषित किया गया था । इसी क्रम में लगातार पतारसी-सुरागरसी करते हुए दिनांक 30.12.23 को अभि0 मोहित अग्रवाल उपरोक्त को रानीपोखरी पुलिस टीम द्वारा उसके नए ऑफिस बी- 108 सेक्टर 63 नोएडा (उ0प्र0) से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
*नाम पता अभियुक्त*- मोहित अग्रवाल पुत्र/स्व0 सीताराम अग्रवाल निवासी गाजियाबाद।
*अभियुक्त के अन्य पते*-
1- ई-206 वेव वॉइस टावर राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश)
2- फ्लैट नं0- 521 टावर नं0-07 ड्रीम होम वेब सिटी गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश)
3- एफ-1109 अर्बन होम्स बमहेटा गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश)
4- बी-108 सेक्टर 63 नोएडा (उत्तर प्रदेश)
*पुलिस टीम*-
1-उ0नि0 उत्तम रमोला थानाध्यक्ष रानीपोखरी
2- हे0का0 215 देवेंद्र नेगी, का0 1131 धर्मेंद्र नेगी
4- का0 नवनीत,का0 सोनी कुमार एसओजी
More Stories
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर 360 वरिष्ठ नागरिकों को 50 लाख लागत के 2402 सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम हुआ आयोजित
सचिव शैलेष बगोली ने आपदा से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के दिए निर्देश