देहरादून
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों वांछित/ईनामी/पैरोल पर रिहा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित करते हुए प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
इसी क्रम में वर्ष 2019 व 2020 में चोरी तथा आर्म्स एक्ट के अभियोग में अभियुक्त इवांसू चांदना उर्फ गोल्डी जेल गया था, जिसे जिला कारागार देहरादून से कोविड के दौरान दिनांक 31/03/2020 को 90 दिवस के पैरोल पर रिहा किया गया था, अभियुक्त द्वारा निर्धारित समयावधि के बाद भी न ही मां0 न्यायालय के समक्ष आत्मसमपर्ण किया गया और न ही विचाराधीन वाद में जमानत प्राप्त की गई।
अभियुक्त के लगातार फरार रहने पर न्यायालय द्वारा उनके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे, जिस पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी/पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त इवांसू चांदना उर्फ गोल्डी पुत्र रवि कुमार को मियांवाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-*
ईवांशु चांदना उर्फ गोल्डी पुत्र रवि कुमार निवासी मन्नूगंज कोतवाली नगर देहरादून हाल पता हर्रावाला बड़ौदा बैंक वाली बगल की गली थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 29 वर्ष
*पुलिस टीम -*
1- उ०नि० सतेंद्र सिंह
2- का0 शरत कुमार
3- कां० रॉबिन सिंह

More Stories
जल विद्युत गृह ढकरानी में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, घटना को अंजाम देने वाली 3 महिलाओं सहित 5 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अवैध रूप से भारत में रह रही 1 बांग्लादेशी महिला को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्ता फर्जी भारतीय दस्तावेजों बनाकर अवैध रूप से रह रही थी भारत में
मुख्यमंत्री ने की देहरादून जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा, समन्वय और समयबद्धता पर दिया जोर, दस्तावेजों के सत्यापन और अतिक्रमण पर सख्ती के दिए निर्देश, विकास के साथ ही नवाचार पर भी ध्यान दें अधिकारी : मुख्यमंत्री