देहरादून : वादिनी सपना थापा पत्नी अमर थापा निवासी -107 पण्डितवाडी देहरादून द्वारा थाना प्रेमनगर पर लिखित प्रार्थना पत्र अभियुक्त राम नरेश नौटियाल पुत्र रानकृषिण नौटियाल निवासी ग्राम चन्देली पुरोला उत्तराकाशी द्वारा वादिनी को सुद्धोवाला देहरादून में प्लॉट दिलाने के नाम वादिनी से 47,00,000/- रूपये धोखाधड़ी से हड़पने के संबंध में दिया गया, जिस पर थाना प्रेमनगर देहरादून में मु0अ0सं0-93/2024 धारा-420 भादवि पंजीकृत किया गया।
अभियोग के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों पर थाना प्रेमनगर में टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा अभियुक्त रामनरेश नौटियाल के विरूद्ध अभिलेखीय साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई, जिसमे अभियुक्त का लंबे समय से भूमि/प्लॉट विक्रय करने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी में लिप्त होने की जानकारी मिली, तथा अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी धोखाधड़ी के कई अभियोग पंजीकृत होने तथा उक्त अभियोगों में अभियुक्त द्वारा मा0 न्यायालय के समय पेश न होकर लगातार फरार होने की जानकारी मिली, जिसके विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा विभिन्न मामलों में गैर जमानती वारेंट जारी किए गए थे। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के संबंध में सुरागरसी/पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को प्रेम नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
रामनरेश नौटियाल पुत्र रामकृष्ण नौटियाल उम्र-37 वर्ष, निवासी- ग्राम चन्देली पुरोला, उत्तरकाशी, हाल पता- म0न0-174, लेन न0-02, मोहित नगर, जी0एम0एस0 रोड, देहरादून
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*
1- मु0अ0सं0-108/2020 धारा-420, भादवि, थाना प्रेमनगर देहरादून।
2- मु0अ0सं0-36/2022 धारा-420, 406 भादवि, थाना प्रेमनगर देहरादून।
3- मु0अ0सं0-71/2022 धारा-420, 120-बी भादवि, थाना प्रेमनगर देहरादून।
4- मु0अ0सं0-90/2022 धारा-420, 467,468,471, 504,506 भादवि, थाना प्रेमनगर देहरादून।
5- मु0अ0सं0-121/2022 धारा-420, भादवि, थाना प्रेमनगर देहरादून।
6- मु0अ0सं0-137/2022 धारा-420, 467,468,471 भादवि, थाना प्रेमनगर देहरादून।
7- मु0अ0सं0-146/2022 धारा-420, 406 भादवि, थाना प्रेमनगर देहरादून।
8- मु0अ0सं0-200/2022 धारा-420, 406 भादवि, थाना प्रेमनगर देहरादून।
9- मु0अ0सं0-93/2024 धारा-420 भादवि, थाना प्रेमनगर, देहरादून
*पुलिस टीम*
1- उ०नि० नरेन्द्र सिंह,
2- का० बृजमोहन रावत
3-हे0का0 किरन कुमार (एसओजी देहरादून)
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा सरकार स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्मिंकों की मांगों को लेकर गंभीर, हर न्यायोचित मांग का होगा समाधान