देहरादून
दिनांक 08/02/2025 को वादी रितेश गुप्ता पुत्र मिजाजीलाल गुप्ता निवासी हरिपुरकलां थाना रायवाला द्वारा थाना रायवाला पर दिनांक 07/10/2025 की रात्रि में हरिपुरकलां क्षेत्र में हुये विवाद में अभियुक्त ऋषभ धीमान, राहुल धीमान व अन्य नामजद व्यक्तियों द्वारा उनके व उनके परिजनों के उपर लाठी-डन्डो से हमला करने, जिसमें उनके परिजनों को गम्भीर चोटें आने तथा उनकी माता मीरा देवी को उपचार हेतु सरकारी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मृत्यु होने के संबंध में दिये गये प्रा0 पत्र के आधार पर थाना रायवाला पर मु0अ0स0 25/25 धारा 103(2) /117(4)/191(3)/3(5) बीएनएस बनाम ऋषभ धीमान व अन्य पंजीकृत किया गया था।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशों पर घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुये घटना में शामिल 03 अभियुक्तो को दिनांक 09/02/2025 को गिरफ्तार किया गया था, जिनसे पूछताछ में घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त अंकुर यादव का नाम प्रकाश में आया था।
घटना में शामिल अन्य अभियुक्त घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा सुरागरसी/पतारसी करते हुये जानकारी एकत्रित की गई तथा मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल अभियुक्त अंकुर यादव को आज दिनांक 11/02/2025 को आईएसबीटी फ्लाई ओवर के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसकी निशानदेही पर पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड/पाईप को बरामद किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-*
1- अंकुर यादव पुत्र रामनरेश यादव नि0 मछरियाई थाना एका पो0ओ0 कटना, जिला फिरोजाबाद, उ0प्र0 हाल नि0 – मो0नं0 102, गंगा श्रीधाम कालोनी, हरिपुरकला, उम्र – 28 वर्ष ।
*विवरण बरामदगी :-*
1- लोहे की रॉड/ पाईप – 01
*पुलिस टीम –*
1-प्र0नि0 बी0एल0 भारती, प्रभारी थाना रायवाला
2-नि0 मुकेश त्यागी (प्रभारी SOG ग्रामीण देहरादून )
3-उ0नि0 चिन्तामणी मैठाणी
4-हे0का0 शहबान अली
4-का0 अनित
5-का0 हंसराज
6-का0 नवनीत (SOG देहरादून )
7-का0 मनोज (SOG देहरादून )
8-का0 सोनी कुमार (SOG देहरादून )
More Stories
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक
सीएम धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने की भेंट, सारकोट में हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर की वार्ता