देहरादून
दिनांक 25.11.2023 को निर्मल सिंह तोमर पुत्र भगेल सिंह ग्राम –डुमेट पो0ओ0 –अशोक आश्रम चीलियों थाना –विकासनगर देहरादून के द्वारा मुज्जफरनगर उ0प्र0 के कुछ बदमाशो के द्वारा भुमि विवाद को लेकर भगेल सिह की हत्या कर दी गयी थी जिसमे 05 अभियुक्तो के नाम प्रकाश मे आये जिसमे अभियुक्त 01- शुभम पुत्र शुभे राम निवासी ग्राम सकोती थाना मवाना मेरठ उत्तर प्रदेश उम्र 24 वर्ष 02- पुनीत उर्फ विनीत पुत्र जगरेश उर्फ सतवीर निवासी औरंग शाहपुर डिकी थाना मेडिकल मेरठ उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष 03-रोहित पुत्र विजय राम निवासी ग्राम दसउ त0कालीस देहरादून 04-राहुल पुत्र शान्ति प्रकाश निवासी ग्राम कैनोठा लकश्यार थाना कालसी देहरादून को दिनांक 25.11.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया था तथा एक अन्य बदमाश निट्टु गुज्जर उर्फ अरविन्द सिह पुत्र पीतम सिह निवासी बिजोपुरा थाना छपार जिला मुज्जफरनगर उ0प्र0 घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था । अभियुक्त निट्टु गुज्जर उर्फ अरविन्द उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु मा0न्यायालय से NBW तथा 82/83 crpc की कार्यवाही की गयी फिर भी अभियुक्त गिरफ्तारी के डर से लगातार फरार चल रहा था । अभियुक्त निट्टु गुज्जर उर्फ अरविन्द सिह पुत्र पीतम सिह निवासी बिजोपुरा थाना छपार जिला मुज्जफरनगर उ0प्र0 को आज *देहरादून पुलिस व उत्तराखंड STF व उ0प्र0 STF के संयुक्त कार्यवाही में* मिर्जापुर सहारनपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्त को समय से मा0न्यायालय पेश किया जायेगा ।
नाम पता अभियुक्त
1- नीटू गुज्जर उर्फ अरविन्द सिह पुत्र पीतम सिह निवासी बिजोपुरा थाना छपार जिला मुज्जफरनगर उ0प्र0 । उम्र ..
आपराधिक इतिहास अभियुक्त
1- मु0अ0स0 453/2023 धारा 302/307/120बी भादवि व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट ।
2- मु0अ0स0 454/2023 धारा 394/411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट ।
More Stories
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर 360 वरिष्ठ नागरिकों को 50 लाख लागत के 2402 सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम हुआ आयोजित
सचिव शैलेष बगोली ने आपदा से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के दिए निर्देश