देहरादून
*घटना का विवरण*- दिनांक 24-06-2024 को अनवर अली पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी ग्राम भूड्डी थाना पटेलनगर देहरादून ने थाना प्रेमनगर पर आकर एक प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 23-06-24 की रात्रि आमिर खान पुत्र मंगता निवासी ग्राम भूड्डी द्वारा वादी के भाई मुराद अली को जान से मारने की नीयत से गले पर धारदार हथियार से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना प्रेमनगर पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में थानाध्यक्ष प्रेमनगर द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पतारसी सुरागरसी के माध्यम से आज दिनांक 25-06-24 को घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त आमिर को गिरफ्तार किया गया, जिसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू व रिंच बरामद किया गया।
*पूछताछ का विवरण-*
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसने मुराद अली से चार लाख रूपए उधार लिए थे तथा उसके द्वारा लगातार उससे पैसे वापस करने का दबाब बनाया जा रहा था। जिस पर अभियुक्त ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई ताकि उसे पैसे वापस न करने पड़े। दिनांक 23-6-2024 को अभियुक्त, मुराद को पैसे वापस करने का बहाना बनाकर बिधौली के जंगल में लेकर गया तथा मौका पाकर उस पर हमला कर दिया, पर मौके पर राह चलते लोगो के आ जाने के कारण अभियुक्त चाकू को मौके पर छोड़कर वहां से भाग गया।
*नाम पता अभियुक्त*
आमिर पुत्र मांगता निवासी ग्राम भूड्डी निकट कब्रिस्तान, थाना पटेल नगर, जनपद देहरादून, उम्र 29 वर्ष
More Stories
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक
सीएम धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने की भेंट, सारकोट में हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर की वार्ता