सहसपुर क्षेत्र में बुजुर्ग दम्पत्ति को बंधक बनाकर लूट का प्रयास करने वाले 4 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, नगर निगम सेलाकुई में कार्यरत कर्मचारी निकला घटना का मास्टर माइण्ड

देहरादून

दिनाँक: 13-10-2024 को वादी शमशेर सिंह पुत्र स्व फूल सिंह निवासी सभावाला वार्ड नं0 12 थाना सहसपुर जनपद देहरादून ने थाना सहसपुर पर सूचना दी कि सुबह लगभग 05:00 बजे वह अपने घर के बाहर टहलते हुए पौधों को पानी दे रहे थे, इस दौरान एक युवक ने पीछे से आकर उन्हें धक्का देकर नीचे गिरा दिया तथा उसके साथ 02 अन्य युवकों द्वारा उनके हाथ-पैर बांधकर मुंह मे कपडा ठूंस दिया, जिससे वो चिल्ला न सकें। अभियुक्तों द्वारा उनके बगल में चाकू लगाकर उन्हें धमकाते हुए घर में रखी नगदी व जेवर उनके हवाले करने की बात कही गयी तथा उन्हें घसीटकर घर की रसोई के दरवाजे तक ले गये। इस दौरान घर में बंधे कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनकर उनकी पत्नी जागकर बाहर आ गई। तीनों व्यक्तियों द्वारा उनकी पत्नी के साथ भी मारपीट की गई, इस बीच उनकी पत्नी के चिल्लाने से घर में काम करने वाली नौकरानियां जाग गई तथा उनकी पत्नी द्वारा हिम्मत दिखाते हुए घर में बंधे कुत्ते को खोल दिया, जिससे तीनों व्यक्ति मौके से भाग गये। सूचना के आधार पर थाना सहसपुर पर मु0अ0सं0 299/24 धारा 127(2)/309(5) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया।

घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कडे दिशा-निर्देश दिये गये, जिसके क्रम में घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक सहसपुर के नेतृत्व में 04 अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटना स्थल व उसके आस-पास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करते हुए घटना में शामिल संदिग्ध अभियुक्तों के हुलिये की जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही पूर्व में घटित लूट की घटनाओं में प्रकाश में आये अभियुक्तों तथा जेल से छूटे अभियुक्तों की अध्यतन स्थिती की जानकारी की गई तथा एक टीम को इस प्रकार की घटनाओं में शामिल गिरोहों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित करने हेतु सीमावर्ती जनपदों: सहारनपुर, पौटां साहेब रवाना किया गया। इसके अतिरिक्त सर्विलांस के माध्यम से भी अभियुक्तों के सबन्ध में जानकारी प्राप्त की गई।

पुलिस द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों के क्रम में दिनांक: 23-10-24 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल अभियुक्त प्रदीप कुमार उर्फ विपिन उर्फ पोपिन को सभावाला तिराहे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से पूछताछ में घटना में शामिल 03 अन्य अभियुक्तों के समबन्ध में पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हई, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा घटना मंे शामिल 03 अन्य अभियुक्तों 01: आकाश कुमार उर्फ कुनाल 02: राजन पुत्र नरेश तथा 03: अमित कुमार सहारपुर रोड स्थित दरगाह के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की तलाशी में उनके पास से घटना में प्रयुक्त 02 चाकू, तथा 01 मोटर साइकिल बरामद की गई।

*पूछताछ का विवरण:-*

पूछताछ में अभियुक्त प्रदीप कुमार द्वारा बताया गया कि वह दिहाडी मजदूरी का काम करता है तथा उसके साथी अमित कुमार बाल्मिकी, जो नगर निगम सेलाकुई में काम करता है, के द्वारा उसे बताया गया था कि सभावाला क्षेत्र में एक कोठी में बुजुर्ग दम्पत्ति अकेले रहते हैं, जिनके पास काफी पैसा तथा ज्वैलरी है, यदि बुजुर्ग दम्पत्ति के घर पर लूट की घटना को अंजाम दिया जाये तो काफी माल मिल सकता है। जिस पर अभियुक्त प्रदीप कुमार द्वारा अपने ममेरे भाईयों आकाश व राजन, जो पौन्टा में शटरिंग का काम करते हैं, से सम्पर्क कर उन्हें अपनी योजना के बारे में बताते हुए उसमें शामिल कर लिया।

अभियुक्त अमित द्वारा उन्हें बताया गया कि उक्त बुजुर्ग व्यक्ति सुबह 05:00 बजे योगा करने के लिये घर से बाहर जाते हैं, इस दौरान घर में बुजुर्ग महिला अकेले रहती है, जिसे आसानी से बन्धक बनाकर घटना को अंजाम दिया जा सकता है। घटना को अजांम देने के लिये सभी अभियुक्त दिनांक: 12-10-24 की शाम को अभियुक्त प्रदीप के सेलाकुई स्थित कमरे में मिले। उसके पश्चात अभियुक्त अमित द्वारा उन्हें बुजुर्ग दम्पत्ति का घर दिखाते हुए बताया गया कि उक्त कोठी में रहने वाले बुजुर्ग व्यक्ति उसे पहचानते हैं, जिस कारण वह अभियुक्तों के साथ घर में नहीं जा सकता। योजना के मुताबिक अभियुक्त प्रदीप, आकाश और राजन, आकाश की स्प्लेंडर मोटर साइकिल से रात्रि समय लगभग सवा 03 बजे बुजुर्ग दंपति के घर के पास पहुंचे तथा मोटर साइकिल को कबाडी की दुकान के आगे लगाकर घर के पास ही खेत में इंतेजार करने लगे। सुबह समय करीब 05:00 बजे बुजुर्ग व्यक्ति घर से बाहर आये तथा काफी देर तक आंगन में ही टहलते हुए पौधों को पानी देने लगे। काफी देर इंतेजार करने के बाद अभियुक्तों द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति को बन्धक बनाने का प्लान बनाया तथा अभियुक्त आकाश द्वारा पीछे से जाकर बुजुर्ग व्यक्ति की गर्दन को पकड़कर उन्हें धक्का देकर नीचे गिरा दिया तथा अभियुक्त राजन व प्रदीप ने उनके हाथ पैर बांधकर मूंह मे कपडा ठूंस दिया। इस दौरान अभियुक्त राजन तथा आकाश द्वारा अपने पास रखे चाकू से बुजुर्ग व्यक्ति को जान से मारने की धमकी देते हुए नगदी व गहने देने को कहा गया।

डर के कारण बुजुर्ग व्यक्ति ने उनकी बात मान ली तथा घर के दरवाजे से बुजुर्ग व्यक्ति को अंदर ले जाने के दौरान उनकी पत्नी जागकर बाहर आ गई तथा उनके द्वारा अभियुक्तों के साथ धक्का मुक्की करते हुए शोर मचा दिया गया। अभियुक्तों द्वारा बुजुर्ग महिला को काबू करने का प्रयास करने के दौरान महिला द्वारा घर में बंधे कुत्ते को खोल दिया तथा महिला का शोर सुनकर घर में काम करने वाली नौकरानियां भी जाग गई, जिस कारण तीनो अभियुक्त स्प्लेंडर मोटर साइकिल से मौके से फरार हो गये।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*

1- प्रदीप कुमार उर्फ विपिन उर्फ पोपिन पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम अम्बेटा इस्माइलपुर थाना बेहट जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल किरायेदार राजेन्द्र धामी निवासी जमनपुर थाना सेलाकुई जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष

2- आकाश कुमार उर्फ कुनाल पुत्र मूनर निवासी ग्राम महमूदपुर नगली थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 22 वर्ष ।

3- राजन पुत्र नरेश कुमार निवासी ग्राम महमूदपुर नगली थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 23 वर्ष।

4-अमित कुमार बाल्मिकी पुत्र इशमसिंह निवासी तिपरपुर जंगलात बैरियर के पास थाना सहसपुर देहरादून उम्र 25 वर्ष ।

*बरामदगी:-*

1- घटना में प्रयुक्त 02 चाकू
2- वाहन सं0- यू0पी0-11- सीवी-2447 मो0सा0 स्प्लेण्डर (घटना मे प्रयुक्त वाहन)

*नोट :- घटना का अनावरण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम को एसएसपी देहरादून द्वारा ₹ 10000/- के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।*

*पुलिस टीम*

*थाना सहसपुर*

1- निरीक्षक मुकेश त्यागी, प्रभारी थाना सहसपुर
2- वरिष्ठ उप निरीक्षक शिशुपाल राणा
3-उप निरीक्षक राजेश असवाल
4-उप निरीक्षक विनय मित्तल
5-हेड कांस्टेबल जितेंद्र
6-कांस्टेबल नरेश पंत
7-कांस्टेबल मनदीप
8- कांस्टेबल फरमान (सेलाकुई)
9-कांस्टेबल शीशपाल (सेलाकुई)
10-कॉन्स्टेबल रविंद्र टम्टा डोइवाला
11- कांस्टेबल दीप प्रकाश रायवाला

*एसओजी टीम :-*
1- निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट (प्रभारी एसओजी)
2- नवनीत सिंह
3- जितेन्द्र सिंह
4- सोनी कुमार
5- मनोज कुमार
6- नवीन कोहली

About Author

You may have missed