देहरादून
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग मचाने अथवा लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त संबंध में थाना प्रेम नगर को सूचना प्राप्त हुई की केहरी गांव, पेट्रोल पम्प प्रेमनगर के पास कुछ लड़के सड़क पर सरेआम पर हो हल्ला कर लड़ाई झगड़ा कर रहे हैं।
सूचना पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आपस में मारपीट व हुडदंग मचा रहे 03 अभियुक्तो 01. सागर पुत्र गोपाल सिंह 02. रईस पुत्र मोहम्मद अकबर तथा 03. रमनिक सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी को धारा 170/126/135 B.N.S.S. के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया ।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त* –
01. सागर पुत्र गोपाल सिंह निवासी संजय चौबे एनक्लेव स्मिथ नगर प्रेम नगर देहरादून उम्र 24 वर्ष
02. रईस पुत्र मोहम्मद अकबर निवास परवल थाना पटेल नगर देहरादून उम्र 19 वर्ष
03. रमनीक सिंह पुत्र
गुरमेल सिंह निवासी विंग
नंबर 6 प्रेम नगर देहरादून
उम्र 19 वर्ष
*पुलिस टीम-*
1.उ0नि0 नरेंद्र सिंह बिष्ट
2. कानि0 हरीश सामन्त
3. कानि0 कैलाश डोभाल

More Stories
चारधाम यात्रा को लेकर बड़ी घोषणा, 23 अप्रैल को खुलेंगे भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट, 19 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जाएंगे गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट
शीतलहरी रात्रि में अचानक शहर के चौक-चौराहों पर पंहुच डीएम ने देखी अलाव व्यवस्था, रेनबसेरों में रहने वालों का जाना हाल
मुख्यमंत्री धामी की जन-केंद्रित पहल का असर, “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” से 3.56 लाख से अधिक लोग लाभान्वित