जानलेवा हमले के आरोपी 3 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून

दि0 17/03/2025 को वादी मनदीप ग्रेवाल, निवासी 44/8, ई0सी0 रोड, डालनवाला, जनपद देहरादून द्वारा कोतवाली डालनवाला पर लिखित तहरीर दी कि मेहूल गोयल, उदित पंवार तथा उनके साथियों द्वारा वादी के दोनो पुत्रों के साथ गाली-गलौच, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी दी गई, अभियुक्तों द्वारा की गई मारपीट में वादी के पुत्र को गंभीर चोटें आयी। वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना डालनवाला पर तत्काल मु0अ0स0- 41/2025 धारा 115(2)/118/191(2)/351(3) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियोग में विवेचक द्वारा पीडित व अन्य गवाहों के बयानों तथा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर मुकदमें में धारा 109/3(5) की वृद्वि की गयी।

प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशो पर कोतवाली डालनवाला पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों के सम्बंध में जानकारी हेतु सुरागरसी/पतारसी करते हुए दिनांक 19-03-2025 को अभियोग में नामजद अभियुक्त 01-मेहुल गोयल पुत्र दीपक गोयल, 02-उदित पंवार पुत्र प्रदीप सिंह पंवार , 03- यश नेगी पुत्र जीवन सिंह नेगी को गिरफ्तार किया गया।

*नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्तः-*

1- मेहुल गोयल पुत्र दीपक गोयल, निवासी- सुन्दरवाला, नेगी मौहल्ला, लाडपुर, थाना रायपुर, जनपद देहरादून, उम्र- 20 वर्ष,
2- यश नेगी पुत्र जीवन सिंह नेगी, निवासी- 142 सुन्दरवाला, थाना रायपुर, जनपद देहरादून, उम्र – 19 वर्ष,
3- उदित पंवार पुत्र प्रदीप सिंह पंवार, निवासी- 44 सुन्दरवाला, विज्ञान विहार, थाना रायपुर, जनपद देहरादून, उम्र- 18 वर्ष

*पुलिस टीम :-*

01- उ0नि0 ना0पु0 सतबीर सिंह, चौकी प्रभारी आराघर
02- का0 विजय सिंह
03- का0 आदित्य राठी
04- हे0कां0 किरन कुमार, एस0ओ0जी0 नगर

About Author

You may have missed