देहरादून
वादिनी निवासी साहबनगर छिद्दरवाला रायवाला द्वारा थाना रायवाला पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि दिनांक 16-01-24 की सांय उनकी नाबालिग पुत्री उम्र-16 वर्ष छिद्दरवाला स्थित उनके घर से मोबाईल रिचार्ज कराने गयी थी, जिसके साथ दो युवको द्वारा छेडछाड की गयी, जिसका उनकी पुत्री द्वारा विरोध करने पर उन युवकों ने उनकी पुत्री के साथ मारपीट की गयी है।
जिस पर थाना रायवाला पर मु0अ0स0 – 08/24 धारा 323/354 भादवि 11(4)/12 पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया।
नाबालिग बालिका के साथ हुई घटना को गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु तत्काल पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
जिसके अनुपालन मे कार्यवाही करते हुए थाना रायवाला पर गठित पुलिस टीम द्वारा मैनुअल पुलिसिंग करते हुए स्थानीय लोगो से अभियुक्तों के विषय में जानकारी एकत्रित करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्तों के सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी गई, जिसके फलस्वरूप महज 10 घंटे के अन्दर घटना में सलिप्त दोनो अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्तगण*
1- आयुष शर्मा पुत्र पवन शर्मा नि0 निकट इण्टर कालेज प्रतीतनगर, रायवाला, उम्र -18 वर्ष
2- अमित कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी वशिष्ठ कालोनी बनखण्डी मन्दिर के पास प्रतीतनगर, रायवाला, उम्र- 23 वर्ष
*पुलिस टीम*
(1). म0उ0नि0 नमिता सैनी
(2). अपर उ0नि0 जसवन्त सिह
(3). कानि0 1091 सन्दीप सैनी
(4) कानि01166 सुनील
More Stories
विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर दून पुलिस पहुंची सीनियर सिटीजन के द्वार, अकेले निवास कर रहे सीनियर सिटीजनों से मुलाकात कर ली गई उनकी कुशल क्षेम, बुजुर्गाें ने दिया दून पुलिस को आशिर्वाद
देवता का अवतार हुआ गिरफ्तार, स्वंय को देवता का अवतार बताने वाले 1 फर्जी भेषधारी बाबा को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
सार्वजनिक स्थान पर हुडदंग मचाने वालों को पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ, मामूली विवाद के चलते दो पक्षों द्वारा विधौली व केहरी गांव मे मचाया जा रहा था हुडदंग, 5 हुड़दंगी गिरफ्तार