देहरादून
न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारेंटो की तमिली हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशो के क्रम में आज दिनांक 25/03/2025 को दून पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रो में की गई कार्रवाई का विवरण निम्नवत है :-
*1- कोतवाली नगर*
*कोतवाली पुलिस द्वारा 08 वारेंटियो को किया गिरफ़्तार*
*नाम पता वारंटी*
1- राहुल नागर पुत्र इमलचन्द निवासी 525 खुडबुडा छबीलबाग देहरादून
2- अतिश्य जैन पुत्र पंकज जैन मैसर्स बी0 बी0 एन0 कैमिस्ट निवासी 16/17 झण्डा मौहल्ला कोतवाली देहरादून
3- गगन जयसवाल पुत्र स्व0 श्री जोगेन्द्र जयसवाल निवासी 81/133 मोहल्ला डांडीपुर मन्नुगंज देहरादून
4- अभिषेक कुमार उर्फ काका पुत्र स्व0 कोमल राम निवासी 46 मन्नूगंज थाना कोतवाली नगर देहरादून
5- अभिषेक वर्मा पुत्र जयप्रकाश वर्मा निवासी 95 चन्दन नगर कोतवाली नगर देहरादून
6- पिकां उर्फ अमरजीत पुत्र बलबीर उम्र 26 वर्ष निवासी 107 लक्खीबाग कोतवाली नगर देहरादून
7- धर्मेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 महेश्वर राय निवासी 324 लक्खीबाग देहरादून
8- धर्मेन्द्र सोनकर पुत्र श्री मदन सोनकर निवासी म0न0 89 ब्लाँक ए चुक्खुवाला, कोतवाली नगर, देहरादून
*2- कोतवाली पटेलनगर*
*02 वारंटियों को किया गिरफ्तार*
1- तस्लीम पुत्र सलाम निवासी ब्राहमणवाला महबूब कालोनी निकट बिलाल मस्जिद के पास, थाना कोतवाली पटेलनगर, जनपद देहरादून, उम्र 40 वर्ष, *(वाद सं0-3627/2020 मु0अ0सं0-117/2020 धारा 498/323/504 भादवि व ¾ दहेज अधि0 )*
2- सागर राजपूत पुत्र स्व0 श्री मोहन लाल राजपूत निवासी शिवालिक एन्क्लेव लेन नं0-2 कारगी बंजारावाला थाना कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 35 वर्ष *(वाद सं0-2815/2021 धारा 138 NI Act)*
*3- कोतवाली विकासनगर*
*कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा 02 वारण्टियों को किया गिरफ्तार*
*नाम पता वारण्टी*
01- दिनेश कुमार पुत्र स्व0 श्री हरक बहादुर निवासी 52/6 रोवटलाईन घंगोडा, गढकैण्ट, थाना कैण्ट, देहरादून *(सम्बन्धित वाद संख्या-3241/2021 धारा -8/20 NDPS ACT)*
02-विपिन पुत्र स्व0 मायाराम निवासी पृथ्वीपुर, थाना विकासनगर, देहरादून *(सम्बन्धित वाद संख्या -03/2022 धारा – 2/3 गैंगस्टर एक्ट)*
*4- थाना सहसपुर*
*01 वारंटी गिरफ्तार*
*नाम पता वारंटी*
सुमित बिंजोला पुत्र शांता प्रसाद निवासी ग्राम चिल्लियों, विकास नगर, उम्र 45 वर्ष
More Stories
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर 360 वरिष्ठ नागरिकों को 50 लाख लागत के 2402 सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम हुआ आयोजित
सचिव शैलेष बगोली ने आपदा से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के दिए निर्देश