ऋषिकेश
दिनांक 02-06-2025 को श्रीमती सरिता भट्ट पत्नी जगतराम भट्ट् निवासी चोपडा फार्म, श्यामपुर, थाना ऋषिकेश, जनपद देहरादून ने कोतवाली मे आकर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनका पर्स बाजार मे कही गिर गया है, जिसमे उनका एप्पल कंपनी का फोन व एक लाख रूपये नगद थे, उनके द्वारा अपना पर्स ढूढने का काफी प्रयास किया गया, पर वो उन्हें नहीं मिल पाया, उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश द्वारा पुलिस कर्मियों को पीडिता की सहायता हेतु तत्काल उनके साथ भेजा गया।
पुलिस कर्मियों द्वारा महिला के बताये स्थान पर पर्स की खोजबीन करते हुए आस पास के लोगो से उक्त संबंध में जानकारी की गई। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से पुलिस कर्मियों द्वारा मुख्य बाजार ऋषिकेश में दुकान के बाहर सडक किनारे से उक्त महिला के पर्स, जिसके अन्दर एक मोबाइल फोन एप्पल, एक लाख रू0 नगद व अन्य सामान था, को ढूंढकर सकुशल श्रीमती सरिता भट्ट के सुपुर्द किया गया।
पुलिस द्वारा की गई त्वरित करवाई व पुलिसकर्मियों से मिले सहयोग के लिए उक्त महिला द्वारा पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
*पुलिस टीम :-*
1- अ0उ0नि0 राजकुमार
2- का0 दिनेश महर
3- का0 अभिषेक
More Stories
शादी का झांसा देकर युवती के साथ बलात्कार करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने बिजनौर से किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री धामी ने श्रद्धालुओं के दल को गंगोत्री धाम के लिए किया रवाना, राज्य सरकार की मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत 32 श्रद्धालु करेंगे पांच दिन की यात्रा
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने किया हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ, शहरवासियों को मिली नई सौगात