बिना लाइसेंस होटल ढाबो में अवैध रूप से शराब पिलाने वालों पर दून पुलिस की कार्यवाही, 3 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून

मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के *”ड्रग फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को साकार करने तथा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधिनस्तो को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध नशा तस्करी में लिप्त अभियुक्तों तथा बिना लाइसेंस/परमिट के अपने होटल/ढाबों में अवैध रूप से शराब पिलाने वाले अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु कडे निर्देश निर्गत किये गये हैं। निर्गत निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण:

*01: थाना रायपुर:*

*बिना लाइसेंस/परमिट के अपने होटल/ढाबों में शराब पिलाने वाले 03 होटल /ढाबा संचालको को किया गिरफ्तार*

थाना रायपुर क्षेत्रान्तर्गत गठित पुलिस टीम द्वारा होटल/ढाबों/रेस्टोरेंट मे बिना परमिट/लाइसेंस के शराब पिलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हेतु चैकिंग के दौरान रायपुर बाजार, रिंग रोड, मयूर विहार क्षेत्र में होटल/ढाबों में शराब पिलाने वाले 03 होटल स्वामियों को गिरफ्तार कर सभी के विरुद्ध अलग अलग आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया ।

*अभियुक्तों का विवरण*
1- अभिजीत भण्डारी पुत्र स्व0 सुरेन्द्र भण्डारी निवासी अपर मोहल्ला रायपुर थाना रायपुर देहरादून

2- प्रकाश मल्ल पुत्र स्व सतीश मल्ल निवासी मंगलूवाला नालापानी रायपुर देहरादून

3- सागर सोनकर पुत्र स्व सुरेन्द्र सोनकर निवासी 103 चुक्खुुवाला कोतवाली बाजार देहरादून

*02: कोतवाली डोईवाला:*

*63 पव्वे अग्रेजी शराब के साथ एक अवैध शराब तस्कर आया दून पुलिस की गिरफ्त में।*

कोतवाली डोईवाला पर गठित पुलिस टीम द्वारा चैकी लालतप्पड क्षेत्र में चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर फनवैली, लालतप्पड के पास से अभियुक्त पंकज पुत्र कन्हैयालाल निवासी गीता कोटी हरिपुरकलाँ थाना रायवाला देहरादून उम्र-36 को 63 पव्वे अवैध अग्रेजी शराब 8 पीएम स्पेशल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 62/2024 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:*
पंकज पुत्र कन्हैयालाल निवासी गीता कोटी हरिपुरकलाँ थाना रायवाला देहरादून उम्र-36 वर्ष

*बरामदगी:* 63 पव्वे अवैध अग्रेजी शराब 8 पीएम स्पेशल

About Author

You may have missed