देहरादून: केंद्र सरकार के 8 साल पूर्ण होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हिमाचल प्रदेश के शिमला स्थित रिज मैदान में हुए कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी देहरादून महानगर के कार्यकर्ताओं ने महानगर के अंतर्गत आने वाली धर्मपुर ,राजपुर ,रायपुर ,मसूरी ,डोईवाला, सहसपुर एवं कैंट विधानसभाओं में 14 जगह स्क्रीन लगाकर डिजिटल माध्यम से भागीदारी की।
कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक भाजपा उपाध्यक्ष अनिल गोयल ने महानगर कार्यालय पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें मोदी सरकार के 8 साल पूर्ण होने का गौरव है मोदी सरकार ने न सिर्फ अपनी विभिन्न योजनाओं का लाभ समाज की अंतिम पंक्ति तक पहुंचाया है बल्कि समाज के हर वर्ग से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया है किसानों, गरीबों, कर्मचारियों,व्यापारियों ,व्यवसायियों, छात्रों ,शिक्षकों ,दलितों , शोषितों , वंचितों सहित समाज के सभी वर्गों की भागीदारी राष्ट्र निर्माण में सुरक्षित की है। प्रधानमंत्री का सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास तथा सब का प्रयास मंत्र देश को आगे बढ़ाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने कहा कि केंद्र के यह 8 साल आने वाले नए भारत के लिए नीव का पत्थर साबित होंगे जहां हर एक को न्याय, विकास में भागीदारी और स्वयं को समर्थ करने का अवसर होगा। सीताराम भट्ट ने प्रधानमंत्री एवं उनकी टीम भाजपा शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की। महानगर में होने वाले कार्यक्रमों में महानगर में निवास करने वाले पदाधिकारियों, सभी जनप्रतिनिधियों,मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं,महानगर पदाधिकारियों,मंडलों एवं बूथों के कार्यकर्ताओं ने हजारों की संख्या में भाग लिया।
More Stories
आगामी कावड़ यात्रा/मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जनपद के समस्त थानों में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, मौलवीओं, सीएलजी मेंबरों के साथ की गई सदभावना गोष्ठी
मुख्यमंत्री ने टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, देवभूमि से शिवधाम की ओर पहला कदमः मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री धामी ने बाल संवाद कार्यक्रम में विद्यार्थियों से किया सीधा संवाद, खेल संस्कृति को मजबूत करने पर दिया जोर