देहरादून
राज्य सरकार ने ऐसे सरकारी विभागों जहां आम लोगों की आवाजाही ज्यादा रहती है, वहां दिव्यांगों की असुविधाओं को देखते हुए लिफ्ट लगाने के साथ ही रैंप बनाने का आदेश दिए हैं। परिवहन विभाग की पहल पर पीडब्ल्यूडी की ओर से आरटीओ में लिफ्ट लगाने और रैंप बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है
संभागीय परिवहन कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के साथ ही गाड़ियों का पंजीकरण, टैक्स जमा कराने या फिर ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण कराने आ रहे लोगों खासकर दिव्यांग लोगों को अब पहली मंजिल पर आने जाने के लिए सीढ़ियों के झंझट से मुक्ति मिलेगी। यहां पर कार्यालय में लिफ्ट लगाने के साथ ही रैंप की व्यवस्था की जा रही है।
पीडब्ल्यूडी के प्रस्ताव को आरटीओ डीसी पठोई की ओर से शासन को भी भेज दिया गया है। राज्य सरकार ने ऐसे सरकारी विभागों जहां आम लोगों की आवाजाही ज्यादा रहती है, वहां दिव्यांगों की असुविधाओं को देखते हुए लिफ्ट लगाने के साथ ही रैंप बनाने का आदेश दिए हैं। जिन सरकारी विभागों को चयनित किया गया, उसमें संभागीय परिवहन कार्यालय को भी शामिल किया गया है।
परिवहन विभाग की पहल पर पीडब्ल्यूडी की ओर से आरटीओ में लिफ्ट लगाने और रैंप बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। आरटीओ डीसी पठोई ने बताया कि 33.35 लाख रुपये की लागत से दफ्तर में लिफ्ट लगाने के साथ ही रैंप बनाया जाएगा। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद दिव्यांगों के साथ आम लोगों को भी पहली मंजिल पर आने जाने में सहूलियतें होंगी।
फिलहाल आरटीओ में लिफ्ट और रैंप की व्यवस्था न होने से दिव्यांगों को आने जाने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना संकट के साथ ही पिछले दो साल से आरटीओ में कम संख्या में आवेदकों को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए जा रहे हैं। लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों को कई माह का इंतजार करना पड़ रहा है।
पिछले कई माह से लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का इंतजार कर रहे वाहन स्वामियों की मुसीबतों को देखते हुए आरटीओ डीसी पठोई ने ड्राइविंग लाइसेंस का कोटा बढ़ाकर 150 कर दिया है। अब आरटीओ में 150 लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए जाएंगे।
More Stories
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ जीत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दी बधाई
महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत सनातन की जीत: महाराज
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के फ़िल्म बाजार में उत्तराखंड पवेलियन बना आकर्षण का केंद्र, नई फिल्म नीति -2024 को लेकर दिखा उत्साह, कई जाने माने फ़िल्म निर्माता, निर्देशक ने दिखाई रुचि