देहरादून: केन्द्र के निर्देश के बाद उत्तराखंड की मशीनरी अब जगने लगी है। अब एक 1 जुलाई से 75 माइक्रोन तक के पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा, जिसके लिए प्रदेश भर में तैयारी चल रही हैं।
इस संदर्भ में वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने शहरी विकास विभाग को आदेश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि आगामी 1 जुलाई से प्लास्टिक के स्ट्रॉ, चम्मच, प्लेट, थर्माकोल और थर्माकोल से बनी चीजों पर प्रतिबंध लगा दिया जाए। केंद्र के आदेश के बाद शहरी विकास विभाग निदेशालय ने निर्देश के तौर पर सभी निकायों को एक पत्र भी भेजा गया है जिसमें पुराने दिशा निर्देशों में संशोधन कर नया और संशोधित आदेश जारी करने कहा गया है।
वर्तमान में उत्तराखंड के 13 निकायों की तरफ से 75 माइक्रोन तक के प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने के लिए आदेश जारी किया गया है साथ ही जनजागरण अभियान भी चलाया जा रहा है जबकि केन्द्र के निर्देश के अनुसार अन्य नगर निकायों में भी इस बारे में अभियान चलाया जाएगा।
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा सरकार स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्मिंकों की मांगों को लेकर गंभीर, हर न्यायोचित मांग का होगा समाधान