हरिद्वार: निर्जला एकादशी पर भले ही हरिद्वार में उम्मीद के मुताबिक भीड़ न जुटी हो, लेकिन रविवार को उम्मीद से भी कई गुना ज्यादा पर्यटक हरिद्वार पहुंच गए। सोमवती अमावस्या की तरह रविवार को भी हरिद्वार में सुबह से ही हाईवे पर जाम लगना शुरू हो गया था। हरिद्वार की सड़कें पूरी तरह पैक नजर आईं।
शनिवार तक हरिद्वार की सड़कों पर आम दिनों की तरह ही यातायात नजर आ रहा था। माना जा रहा था कि गंगा दशहरे के बाद हरिद्वार आने वाले लोगों की भीड़ काफी हद तक कम हो गई है। लेकिन रविवार का नजारा देखकर ऐसा नहीं लगा। क्योंकि रविवार को हरिद्वार में फिर से भीड़ बढ़नी शुरू हो गई थी।
शनिवार को पड़ी निर्जला एकादशी पर हरिद्वार में न तो उतने वाहन आए और न ही यात्री जितनी उम्मीद की जा रही थी। लेकिन रविवार सुबह से ही हरिद्वार में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की तरफ से बड़ी संख्या में यात्री अपने वाहनों से पहुंचना शुरू हो गए। जिसके चलते श्यामपुर, बहादराबाद और देहरादून की तरफ से आने वाले रास्ते पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सिर्फ 1 किलोमीटर के पैच को पार करने में डेढ़ से 2 घंटे का समय लग रहा है। 10 से 12 किमी लंबे हाईवे पर लगे जाम को खुलवाने में पुलिस के भी पसीने छूट गए।
More Stories
सार्वजनिक स्थान पर हुडदंग मचाने वालों को पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ, मामूली विवाद के चलते दो पक्षों द्वारा विधौली व केहरी गांव मे मचाया जा रहा था हुडदंग, 5 हुड़दंगी गिरफ्तार
आपदा में मृत्यु होने के 72 घंटे में आर्थिक सहायता देने के मुख्यमंत्री धामी के स्पष्ट निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया से की भेंट, राज्य में खेलों के व्यापक विकास, उच्च स्तरीय खेल अवस्थापना के निर्माण तथा खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर की चर्चा