देहरादून
आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा उत्तराखंड को सबसे युवा मुख्यमंत्री के रूप खटीमा से विधायक भाजपा पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया भारतीय जनता पार्टी के इस फैसले से उत्तराखंड प्रदेश के सभी युवा वर्ग में एक उत्साह की लहर है और इस फैसले के उपरांत भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तराखंड के अध्यक्ष कुंदन लटवाल एवं महानगर अंशुल चावला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा महानगर कार्यालय में मिठाई वितरित की गई एवं आतिशबाजी की गयी।
इस दौरान युवा मोर्चा अध्यक्ष कुंदन लटवाल ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री बनने से प्रदेश के युवाओं में एक नयी ऊर्जा का संचार होगा जिस से आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती मिलेगी और भारतीय जनता पार्टी फिर से उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी… साथ ही महानगर अध्यक्ष अंशुल चावला ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड नयी ऊचाईयों को छुएगा भारतीय जनता पार्टी के इस फैसले से प्रदेश के युवाओं को भी मजबूती मिलेगी।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री हरजीत सिंह, प्रदेश महामंत्री रंजन बर्गली, प्रदेश प्रवक्ता आशीष रावत, प्रदेश मंत्री दिव्या राणा, महानगर महामंत्री शंकर रावत, महानगर महामंत्री कुलदीप पंत, सोशल मीडिया प्रभारी तरुण जैन, मिडिया प्रभारी अक्षत जैन, सह सोशल मीडिया प्रभारी आशीष शर्मा, मंडल अध्यक्ष ऋषभ पाल, समीर, महानगर कार्यकारिणी सदस्य दीपक सिंह राणा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शुभम बंसल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
वर्षा जल संरक्षण और भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए उठाये जाए प्रभावी कदम, 30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने राज्य में रेल सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में ली बैठक