देहरादून: अग्निपथ योजना को लेकर उत्तराखंड में शुक्रवार को भी विरोध प्रदर्शन जारी है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने जिलों के पुलिस अधीक्षकों से कहा है कि वे प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर उन्हें समझाने की कोशिश करें और अगर कोई भी किसी प्रकास से कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करे तो उसके खिलाफ सख्त कर्रवाई करें।
कुमाऊं मंडल के हल्द्वानी में आज प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम करने की कोशिश की। पुलिस के समझाने के बाद भी वे अड़े रहे। ऐसे में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसी तरह कोटद्वार और पिथौरागढ़ में विरोध-प्रदर्शन चल रहा है।
उधर, खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने सत्र में जाने से पहले अग्निपथ योजना का विरोध किया। उनके साथ हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश भी थे। कापड़ी ने कहा कि हल्द्वानी में विरोध प्रदर्शन करने वाले युवाओं पर लाठीचार्ज करना राज्य सरकार का तानाशाही रवैया है। उन्होंने कहा कि अग्निपथ से युवाओं का भविष्य और बिगड़ जाएगा। इस योजना से उत्तराखंड के युवाओं का हित नहीं होगा। इसके खिलाफ विपक्ष बड़ा आंदोलन करेगा।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में सुगम और सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी, तेज हाई एल्टीट्यूट में सेवा के लिए डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को दी जा रही विशेष ट्रेनिंग
आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टेबाजी का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश, पटेलनगर क्षेत्र से सट्टे के मुख्य बुकी को किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ने ऊर्जा निगमों के कार्मिकों द्वारा आयोजित ’स्वागत एवं अभिनन्दन’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त