उत्तरकाशी: गंगोत्रीधाम में भागीरथी नदी में स्नान करते समय शनिवार सुबह लगभग सात बजे मध्य प्रदेश का एक तीर्थयात्री बह गया। रेस्क्यू टीम श्रद्धालु की तलाश कर रही है।
गंगोत्री पुलिस चौकी के मुताबिक श्रद्धालु की पहचान बालकृष्ण (60) पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम संथरी गिर्द, थाना महाराजपुर, जिला ग्वालियर (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई है। बालकृष्ण के भाई रामहेत पाल और बहन लॉन्ग सरी और गांव के अन्य लोग अभी गंगोत्रीधाम में मौजूद हैं।
गंगोत्रीधाम के तीर्थ पुरोहित संजीव सेमवाल और राजेश सेमवाल का कहना है कि घाट का निर्माण न होने के कारण यह हादसा हुआ है।

More Stories
चारधाम यात्रा को लेकर बड़ी घोषणा, 23 अप्रैल को खुलेंगे भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट, 19 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जाएंगे गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट
शीतलहरी रात्रि में अचानक शहर के चौक-चौराहों पर पंहुच डीएम ने देखी अलाव व्यवस्था, रेनबसेरों में रहने वालों का जाना हाल
मुख्यमंत्री धामी की जन-केंद्रित पहल का असर, “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” से 3.56 लाख से अधिक लोग लाभान्वित