उत्तरकाशी: गंगोत्रीधाम में भागीरथी नदी में स्नान करते समय शनिवार सुबह लगभग सात बजे मध्य प्रदेश का एक तीर्थयात्री बह गया। रेस्क्यू टीम श्रद्धालु की तलाश कर रही है।
गंगोत्री पुलिस चौकी के मुताबिक श्रद्धालु की पहचान बालकृष्ण (60) पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम संथरी गिर्द, थाना महाराजपुर, जिला ग्वालियर (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई है। बालकृष्ण के भाई रामहेत पाल और बहन लॉन्ग सरी और गांव के अन्य लोग अभी गंगोत्रीधाम में मौजूद हैं।
गंगोत्रीधाम के तीर्थ पुरोहित संजीव सेमवाल और राजेश सेमवाल का कहना है कि घाट का निर्माण न होने के कारण यह हादसा हुआ है।
More Stories
मुख्यमंत्री ने दशकों पुराने कुओं का जीर्णोंधार करने के दिए निर्देश
गौकशी की घटना में वाँछित गैंगस्टर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा चुका है सलाखों के पीछे
एक बार फिर से अचानक टूटा गोविंद घाट के पास बनाया जा रहा नवनिर्माण वैली ब्रिज, 25 मई को खुलने है श्री हेमकुंड साहिब धाम के कपाट