देहरादून
राज्य निगम कर्मचारी महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल ने सूर्य प्रकाश राणाकोटी की अध्यक्षता में सचिव मुख्यमन्त्री एवं उद्योग सचिव विनय शकर पांडेय से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने सचिव से निगमों में रुका हुआ 4%, महंगाई भत्ते का जल्द जल्द शासनादेश जारी करने हेतू अनुरोध किया गया जिस पर सचिव विनय शंकर पांडेय ने निगमों के लिये रुके हुए महंगाई भत्ते का शासनादेश एक सप्ताह के अन्दर निर्गत करने का आश्वासन प्रतिनिधि मण्डल को दिया प्रतिनिधिमण्डल में राज्य निगम कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश राणाकोटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कान्त शर्मा, वासुदेव थपलियाल, सुशील पंवार एवं बालेश कुमार उपस्थित थे।
More Stories
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर नगर से देहात तक पुलिस द्वारा चलाया गया सघन चेकिंग अभियान, बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाने तथा वाहनों में दोषपूर्ण नंबर प्लेट लगाने वालो के विरुद्ध व्यापक स्तर पर की गई कार्रवाई
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सैन्यधाम का किया निरीक्षण, निर्माण कार्य की प्रगति का लिया जायजा
सीएम धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित गौशाला में गोवर्धन पूजा के अवसर पर गौ माता की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली, समृद्धि और जन कल्याण की कामना की।