पिथौरागढ़
पत्नी सहित चार महिलाओं के हत्यारोपी संतोष कुमार का शव गांव से तीन किमी दूर नदी के पास जंगल में एक पेड़ पर लटका मिला। आशंका जताई जा रही है कि उसने घटना वाले दिन ही आत्महत्या कर ली।
गंगोलीहाट क्षेत्र के बुरसम गांव के चंतोला तोक निवासी संतोष कुमार ने 12 मई की सुबह दुपट्टे से गला घोंटकर पत्नी चंद्रकला की हत्या की। इसके बाद उसके शव को कमरे में बंद कर पड़ोस में रहने वाली ताई हेमंती देवी, चचेरी भाभी रमा देवी और मायके आई चचेरी बहन माया देवी की बड़ियाठ से काटकर हत्या कर दी थी। चार महिलाओं की हत्या के बाद संतोष फरार हो गया था।
एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस, पीएसी, एसओजी, एसडीआरएफ के करीब के 70 से अधिक जवान उसकी ढूंढ़खोज में जुटे थे। डॉग स्क्वाड और ड्रोन की मदद से भी उसकी तलाश की जा रही थी। गंगोलीहाट के थानाध्यक्ष मंगल सिंह के नेतृत्व में सोमवार सुबह तलाशी के दौरान पुलिस जवानों को हत्यारोपी संतोष का शव द्वालीबगड़ के जंगल में रामगंगा नदी के पास एक पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए पिथौरागढ़ भेज दिया।
चार महिलाओं की हत्या करने के आरोपी संतोष कुमार की ढूंढ़खोज के लिए कई टीमों का गठन कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। सोमवार सुबह सर्च अभियान के दौरान आरोपी का शव पेड़ से लटका मिला।

 
                                               
                                               
                                               
                                               
                                               
                 
                   
                   
                   
                  
More Stories
दून पुलिस का हाथ थाम “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का संदेश देने निकले हज़ारों कदम, “लौह पुरुष” श्रद्धेय सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एसएसपी देहरादून की उपस्थिति में “रन फोर यूनिटी” दौड़ का किया गया आयोजन
‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी‘ के सम्मुख एकता परेड में उत्तराखंड की झांकी में राज्य के विभिन्न रूप-रंगों की छटा बिखरी
मुख्यमंत्री ने किया ‘बिल लाओ, ईनाम पाओ’ मेगा लकी ड्रॉ के साथ राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह का शानदार शुभारंभ, नैनीताल की सोनिया और टिहरी के जसपाल रावत ने जीती इलेक्ट्रिक कार