हरिद्वार: डीसीएम चालक ने ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी, जिसमें ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मौका पाकर डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली-हरिद्वार बाईपास पर ढंढेरा निवासी नेत्रपाल ईंटों से भरी ट्रैक्टर को लेकर हाइवे से जा रहा था, जैसे ही वह नगला इमरती ओवरब्रिज के पास पहुंचा, तभी पीछे से आ रहे एक डीसीएम चालक ने ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गयी।
मौका पाकर डीसीएम चालक फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया, तथा दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कोतवाली भिजवाया। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है।
More Stories
धामी सरकार का ’’नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प’’ होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई बिना पंजीकरण के चल रहे केंद्रों को चिन्हित कर किया जाएगा बंद, आर्थिक दंड सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी- डॉ आर राजेश कुमार
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड, एक ही दिन पूरे प्रदेश में रोपे जाएंगे 5 लाख पौधे, हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ की थीम पर मनेगा हरेला पर्व
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस को मिली बडी सफलता, साधु-संतो के भेष में घूम रहे अन्य राज्यो के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओ को किया गिरफ्तार, बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार