डीएवी पीजी कॉलेज के प्रोफेसर हुए ठगी के शिकार, साइबर ठगों ने कॉलेज का प्रिंसिपल बनकर लगा दिया चूना

देहरादून

डीएवी पीजी कॉलेज के प्रोफेसर को साइबर ठगों ने कॉलेज का प्रिंसिपल बनकर चूना लगा दिया। ठगों ने प्रिंसिपल का फोटो लगाकर फर्जी व्हाट्सएप एकाउंट बनाया। इस नंबर से प्रोफेसर से संपर्क किया। इमरजेंसी की बात कहकर बैंक खाता देकर उसमें तीस हजार रुपये जमा करा लिए गए।
रायपुर थानाध्यक्ष मनमोहन नेगी ने बताया कि धोखाधड़ी को लेकर डीएवी कॉलेज के प्रोफेसर डा. एके सिन्हा ने तहरीर दी। कहा कि 29 सितंबर को उनके पास व्हाट्सएप पर मैसेज आने शुरू हुए। जिसमे प्रोफाइल पर कॉलेज के प्रिंसिपल डा. केआर जैन की फोटो की लगी थी। बात हुई तो प्रोफेसर को लगा कि प्रिंसिपल चैट कर रहे हैं। उनसे तीस हजार रुपये मांगे। पीड़ित ने मैसेज में आए नंबर पर रकम भेज दी। इसके बाद प्राचार्य से संपर्क किया। तब पता लगा कि धोखाधड़ी हुई है। उन्होंने रकम असोम के खाते में जमा कराई। जिसे उन्होंने होल्ड कराया और पुलिस को तहरीर दी। तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

About Author

You may have missed