देहरादून
बैंक खाते की केवाईसी अपडेट करने के नाम पर साइबर ठग ने महिला से सवा दो लाख रुपये ठग लिए। वसंत विहार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गोविंदगढ़ निवासी सविता मेनवाल ने बताया कि 17 अक्टूबर को रात करीब साढ़े 10 बजे उनके नंबर पर अज्ञात नंबर से काल आई। इससे पहले एक एसएमएस मिला, जिसमें लिखा था केवाइसी अपडेट न होने से बैंक अकाउंट बंद हो जाएगा। काल करने वाले व्यक्ति ने खुद को एसबीआई का कर्मचारी बताकर झांसे में ले लिया। इसके बाद एक लिंक भेजकर खाता संबंधी जानकारी भरने को कहा। इस दौरान एक ओटीपी आया। इसके बाद खाते से दो बार में दो लाख 24 हजार 900 रुपये कट गए। पैसे कटने के बाद जब उन्होंने संबंधित नंबर पर काल करने का प्रयास किया तो नंबर स्विच आफ मिला। संवाद
More Stories
वर्षा जल संरक्षण और भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए उठाये जाए प्रभावी कदम, 30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने राज्य में रेल सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में ली बैठक