रुद्रप्रयाग
चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव उत्तराखण्ड डाॅ एसएस संधु ने रुद्रप्रयाग पहुंचकर अधिकारियों की बैठक ली। इस महत्वपूर्ण बैठक में मात्र चार अधिकारी ही मौजूद रहे, जिसमें डीएम रुद्रप्रयाग मयूर दीक्षित, एसपी डाॅ विशाखा भदाणे, डीएफओ अभिमन्यु व सीएमओ डाॅ एचएस मर्तोलिया ही मौजूद रहे।
आज सुबह गुपचुप तरीके मुख्य सचिव उत्तराखण्ड डाॅ एसएस संधु हेलीकाॅप्टर से गुलाबराय मैदान पहुंचे। यहां पहुंचने पर डीएम रुद्रप्रयाग और एसपी डाॅ विशाखा भदाणे ने उनका स्वागत किया। इसके बाद सीएस ने दोनों अधिकारियों के साथ केदारनाथ यात्रा पड़ावों का हवाई सर्वे किया। इस दौरान डीएम ने सीएस डाॅ संधु को केदारनाथ यात्रा तैयारियों को लेकर किये जा रहे कार्यो से अवगत कराया। हवाई सर्वे के बाद रुद्रप्रयाग मुख्यालय से तीन किमी की दूरी पर स्थित मोनाल होटल में सीएस संधु ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सीएम डाॅ संधु ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एसएस मर्तोलिया से केदारनाथ यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल तक केदारनाथ यात्रा पड़ावों में चिकित्सकों की टीम के साथ ही पैरा मेडिकल स्टाॅफ की तैनाती कर दी जाए। इसके अलावा उन्होंने डीएम रुद्रप्रयाग को पेयजल, शौचालय सहित अन्य कार्यो को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में सुगम और सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी, तेज हाई एल्टीट्यूट में सेवा के लिए डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को दी जा रही विशेष ट्रेनिंग
आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टेबाजी का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश, पटेलनगर क्षेत्र से सट्टे के मुख्य बुकी को किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ने ऊर्जा निगमों के कार्मिकों द्वारा आयोजित ’स्वागत एवं अभिनन्दन’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त